Delhi Weather: दिल्ली में हुई फोग की शुरुआत, राजधानी के कई इलाकों में छाया घना कोहरा
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह कई इलाकों में सड़कों पर, पार्कों में कोहरा ही कोहरा चारों ओर नजर आया, यह नजारा कुछ ऐसा था जैसे यह दिल्ली नहीं बल्कि कोई हिल स्टेशन है.
![Delhi Weather: दिल्ली में हुई फोग की शुरुआत, राजधानी के कई इलाकों में छाया घना कोहरा Delhi Weather Update witnesses dense fog at night Many Area Park and Road ANN Delhi Weather: दिल्ली में हुई फोग की शुरुआत, राजधानी के कई इलाकों में छाया घना कोहरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/66cbe7c26e603db4fae0e13ef7b35acf1671429529232487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है. आखिर जिसका लोगों को इंतजार था अब वह घड़ी दिल्ली में आ ही गई. देर रात से लेकर सुबह-सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर, पार्कों में कोहरा (Fog) ही कोहरा चारों ओर नजर आया. जिस तरह से रात में कोहरे की शुरुआत हुई उससे साफ लग रहा था कि सुबह भी इसका असर दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिलेगा.
रोहिणी के जापानी पार्क (Japanese Park) में तो नजारा कुछ अलग ही था, ऐसा लग रहा था मानो हर तरफ सफेद ही सफेद नजर आ रहा हो. यह दिल्ली का कोई इलाका नहीं बल्कि किसी हिल स्टेशन का हो. ऐसे ही एक तस्वीर साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड से पश्चिमी दिल्ली के आउटर रिंग रोड विकासपुरी को जोड़ने वाले 12 किलोमीटर लंबे सड़क पर देखने को मिली. जिसमें रात को सुनसान सड़क पर कोहरे के बीच जल रहे स्ट्रीट लाइट किसी स्टेडियम में रोशनी कर रही फ्लडलाइट से कम नजर नहीं आ रही थी. इस सड़क पर आमतौर पर रात भर सैकड़ों की संख्या में लगातार गाड़ियां चलती रहती है, लेकिन रात में ठंड और कोहरा की वजह से इक्का-दुक्का गाड़ियां ही नजर आ रही थी.
दिसंबर में कई दिनों बाद हुई कोहरे की शुरुआत
अक्षरधाम मेन रोड पर भी इसी तरह की तस्वीर नजर आई, कोहरे के बीच डिवाइडर पर लगी लाइट सड़क को को रोशन करने की कोशिश में लगी हुई थी. उस रोशनी के बीच गाड़ियां धीरे धीरे गुजर रहीं थी. इस तरह कोहरे की दिल्ली में शुरुआत उन लोगों के लिए खास करके बेहतर सुकून लेकर आई है, जो सर्दी का आनंद खूब लेते हैं. क्योंकि सर्दी के इस दिसंबर महीने के 18 दिन बीत चुके थे और कोहरा नजर नहीं आ रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)