Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्र शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में हैं. कड़ाके की ठंड से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस सर्दी का पहली बार तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में आज सुबह 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, लोधी रोड में तो और भी 3.6 डिग्री सेल्सियस मौसम का तापमान रहा. तापमान में कमी को देखते हुए मौसम विभाग ने आज और कल दो दिनों तक दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) जारी किया है और बताया है कि 24 या 25 दिसंबर को दिल्ली में बूंदाबांदी हो सकती है.  


क्या है 'येलो अलर्ट' के मायने?


मौसम विशेषज्ञ खास जगह पर मौसम की चेतावनी जारी करने के लिए कई रंगों के कोड को दर्शाते हैं. चेतावनी कुछ दिनों तक विशेष क्षेत्र के मौसम पूर्वानुमान डेटा का विश्लेषण करने के बाद दी जाती है. येलो मौसम की चेतावनी बेहद खराब मौसम का संकेत होती है. येलो के संकेत से मौसम के और भी बदतर होने का अनुमान लगाया जाता है. लोगों को रोजाना की गतिविधियों में बाधा पहुंचने के लिए सजग रहने को कहा जाता है. बाढ़ या भारी बारिश के दौरान भी इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते हैं.


मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों जैसे मसूरी, पिथौरागढ़ में तापमान को जीरो डिग्री के करीब पहुंचा दिया है.  


Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सीएम केजरीवाल ने किया टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान


Parliament Session: 'सदन चलाना किसकी जिम्मेदारी है', कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार