Delhi Weather Updates: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने से सर्दी की सितम जारी है और इस बदलते मौसम में अब कोहरे (Fog) ने भी दस्तक देदी है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की स्थित भी दिन व दिन खराब होती जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में एक्यूआई (AQI) की बात करें तो आज 6:35 पर सफदरजंग और लोधी रोड पर एक्यूआई 232 से 242 के बीच दर्ज हुआ जो कि 'बहुत खराब' कैटगिरी में है.
बढ़ती सर्दी से दिल्ली की हवा हुई दमघोंटू
वहीं दिल्ली में प्रदूषण को लेकर स्थिति अभी भी चिंताजनक है क्योंकि बढ़ती सर्दी से दिल्ली की हवा दमघोंटू साबित हो रही है. इसके अलावा राजधानी में घना कोहरा छाए जाने से विजिबिलिटी में भी कमी आई है. इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन की ऐसी ही स्थित बनी रहने के आसार हैं.
दिल्ली में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट
वहीं बढ़ते कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी सामान्य है और उड़ान संचालन सुचारू रूप से जारी है. इस बात की जानकारी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अपना एक बयान जारी करते हुए दी.
घने कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में ‘बहुत घना’ कोहरा देखने को मिला और राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई. इसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ‘बहुत घना’ कोहरा तब कहा जाता है जब विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर के बीच होती है, 51 से 200 मीटर के बीच विजिबिलिटी को ‘घना’ कोहरा, 201 से 500 को ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच विजिबिलिटी को ‘हल्का’ कोहरा कहा जाता है.