Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है और आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के DND और बारापुला इलाके में घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में अगले 48 घंटों तक घना कोहरा और शीत लहर चलने की संभावना है.


आज मंगलवार सुबह उत्तर भारत में शीतलहर चलने के साथ ही राजधानी का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय. न्यूनतम तापमान औसत से लगभग 3 डिग्री नीचे था. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में घना कोहरे के हालात देखे गए. वहीं इस कोहरे की वजह से दिल्ली में गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है, आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज मौसम खराब रहने की संभावना है. 



कोहरे के कारण विजिबिलिटी रही काफी कम 


दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही. दिल्ली के पालम और सफदरजंग इलाकों में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में चल रही ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.


नए साल पर शीतलहर बढ़ने की उम्मीद


आईएमडी की नई रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार 30 दिसंबर तक दिल्ली में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है और इसके परिणामस्वरूप तापमान में वृद्धि होने की भी उम्मीद . इसके साथ ही 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और नए साल 2023 से पहले शीतलहर के और बढ़ने की भी उम्मीद है.


Noida News: तेज रफ्तार कार ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को रौंदा, गाड़ी पर लगा था जिला जज का स्टीकर