Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम में बदलाव के बाद लगातार तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबलिटी भी कम हो गयी है. जिस वजह से दिन के समय मे भी लोगों को लाइटें जला कर गाड़ी चलानी पड़ रही है. इस कारण दिल्ली की रफ्तार पर भी थोड़ी ब्रेक सी लग गयी है. गाड़ियों सड़कों पर धीरे-धीरे निकल रही हैं, क्योंकि लोग ड्राइविंग के दौरान दूर तक नहीं देख पा रहे हैं.


तापमान में गिरावट, विजिबलिटी भी हुई कम


 रात के समय से शुरू हुआ कोहरा अभी तक बना हुआ है. सुबह से चल रही हल्की हवा से लोगों को काफी ठंड महसूस हो रही है. बात करें तापमान की तो दिल्ली में देर रात से मिनिमम 6 तो सुबह 9 बजे तक 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान बना हुआ है, वो भी कम विजिबलिटी के साथ.


हर तरफ दिख रहा घना कोहरा


आज की सुबह का नजारा भी लोगों को हिल स्टेशन की याद दिला रहा है. हर तरफ कोहरे की सफेद चादर फैली हुई है, जो लोगों के लिए सुखद अनुभूति के साथ थोड़ी परेशानी में डालने वाला भी बना हुआ है. एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते, नजफगढ, नांगलोई, दिल्ली देहात सहित द्वारका के सभी इलाकों में काफी फॉग नजर आ रहा है. इस वजह से गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं.


रेंग-रेंग कर चल रही गाड़ियां


कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड से पश्चिमी दिल्ली के आउटर रिंग रोड विकासपुरी को जोड़ने वाले 12 किलोमीटर लंबे सड़क पर जहां भी धीमी रफ्तार से गाड़ियां गुजरती नजर आ रही है, जबकि सामान्य दिनों में इस वक़्त सरपट गाड़ियां दौड़ती नजर आती है. इस सड़क पर आमतौर पर रात भर सैकड़ों की संख्या में लगातार गाड़ियां चलती रहती है, लेकिन रात में भी ठंड और कोहरे की वजह से इक्का-दुक्का गाड़ियां ही नजर आ रही थी.


पार्क में आये लोगों का जम रहा है हाथ


दिल्ली के द्वारका पार्क में एक्सरसाइज करने आये लोगो ने कहाँ सुबह घर से निकल पार्क पहुँचे लेकिन पार्क में आज सुबह खुद के हाथ खुद को ही नही दिख रहे थे. लगातार पार्क में बड़े बड़े पेड़ों से गिर रही थी पानी की बूंदे लग रहा था कि हो रही है हल्की बारिश. एक्सरसाइज करने के लिए हाथ जब स्टूमेंट पर रखे तो वी कंट्रोल में ही नही मानो जम से गया हो. 


दिन में भी जलानी पड़ रही डिवाइडर पर लगी लाइटें


अक्षरधाम मेन रोड पर भी इसी तरह की तस्वीर नजर आई, कोहरे के बीच डिवाइडर पर लगी लाइट सड़क को को रोशन करने की कोशिश में लगी हुई थी. उस रोशनी के बीच गाड़ियां धीरे धीरे गुजर रही थीं.


Gurugram News: महिलाओं से छेड़खानी मामले में अदालत ने 2 ट्रांसजेंडर को माना दोषी, 3 साल की हुई सजा