Delhi Weather Updates: दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू, लुढ़का पारा, प्रदूषण का स्तर हुआ जानलेवा
Delhi Weather Updates: आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाओं ने दिल्ली एनसीआर में तापमान कम करने के साथ बादलों को भी साफ कर दिया.
![Delhi Weather Updates: दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू, लुढ़का पारा, प्रदूषण का स्तर हुआ जानलेवा Delhi Weather Updates Mercury drops Delhi tempwrature pollution level becomes deadly delhi breaking news Delhi Weather Updates: दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू, लुढ़का पारा, प्रदूषण का स्तर हुआ जानलेवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/613f109142d20bee083c71e3d8498f7d1671347817623369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम को लोग ठिठुरन का अहसास करने लगे हैं. रविवार को दिल्ली का तापमान भी 6.2 डिग्री दर्ज किया गया, इसके बावजूद मौसम विभाग ने तापमान तत्काल भारी गिरावट से इनकार किया है.
25 दिसंबर से पहले तापमान में भारी गिरावट की उम्मीद कम
सीपीसीबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में ठंड बढ़ रही है. उत्तरी पश्चिमी हवाओं ने न केवल तापमान को कम कर दिया है, बल्कि बादलों को भी साफ कर दिया है. हवा की वजह से कोहरे के बनने की संभावना भी अभी नहीं है. आईएमडी ने बताया है कि 25 दिसंबर से पहले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की अभी उम्मीद नहीं है. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 87 फीसदी रही.
कुल मिलाकर मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली का आसमान मुख्य रूप से साफ रहने के आसार जताए हैं। विभाग के मुताबिक रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
दिल्ली एनसीआर की एक्यूआई बहुत खराब
दूसरी तरफ एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. यानि लोगों को अब ठंड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 315 दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.
बता दें कि एक दिन पहले यानि शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. आईएमडी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 फीसदी थी. वहीं, सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया था जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें :
Delhi News: LG ने MCD में 22 नए अफसरों को किया नियुक्त, जानें- क्यों उठाया गया ये कदम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)