(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले चार दिन गर्म लू से मिलेगी राहत, हल्के बादल छाए रहने के भी आसार
दिल्लीवासियों को अगले चार दिन तक तपती गर्मी और गर्म लू से राहत मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो हल्के बादल भी छाए रहेंगे और हवा भी चल सकती हैं, लेकिन सोमवार को फिर से गर्मी बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली में पड़ने वाली गर्मी और लू से अब राहत मिलने के आसार हैं, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली की भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली के बढ़ते तापमान से राहत मिल सकती है और गर्म लू भी कम हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से मिलने वाली राहत के पीछे का कारण हिमालयी क्षेत्र में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के उपर चक्रवात बनना है. इससे मैदानी इलाकों की चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि सोमवार से फिर दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना बताई जा रही है.
दिल्ली में मार्च के महीने से ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, अप्रैल के पहले हफ्ते में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुधवार को दिल्ली में कई इलाकों में अधिक तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग के मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था. इस दौरान न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा और वहीं हवा में नमी का स्तर 76 से 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Delhi News: दिल्लीवासी महंगाई के लिए हो जाएं तैयार, सफर के साथ वाहन खरीदना भी होगा महंगा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज गुरुवार को गर्मी से राहत मिलेगी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान कुछ हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और अगले दो-से तीन दिन तक तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.