Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ इतना रहेगा तापमान, जानें आज का मौसम और प्रदूषण का अपडेट
Delhi Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज रविवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Delhi Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में ठंड रहने की आशंका जताई है, आईएमडी के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण ले भी सुधार नहीं देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने आज रविवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी पिछले कई दिनों से खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. वहीं आज रविवार को दिल्ली में सुबह 07:34 पर 252 दर्ज हुआ है.
दिल्ली में शनिवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 322 दर्ज किया गया. अगर दिल्ली में शनिवार की सर्दी की बात करें तो राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ने के आसार हैं और प्रदूषण में भी सुधार नहीं होने के आसार हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान दिल्ली में 10 डिग्री से सेल्सियस से कम दर्ज किया जा रहा है.
शनिवार को 24 घंटे का औसत AQI 336 हुआ दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 336 रहा. बात दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.