Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के शहरों में सोमवार शाम से लेकर देर रात तक हुई बारिश के बाद प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है. इसके बावजूद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली को मौसम में जारी उतार-चढ़ाव को लेकर अलर्ट मोड में रहने की सलाह दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि ये बात सही है कि पिछले कुछ दिनों की तुलना में अब दिल्ली में वायु प्रदूषण से काफी राहत है, लेकिन दिल्ली वालों को ​इससे निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है. 


दिल्ली में वेदर के हालात को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, "कुछ दिन पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया था. कल शहर में हल्की बारिश हुई जिसके कारण प्रदूषण में सुधार हुआ है. प्रदूषण में यह सुधार अस्थायी है. अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मैं, दिल्ली और एनसीआर के लोगों से अपील करता हूं कि वो लापरवाही बरतने के बदले मौसम को लेकर अलर्ट रहें. 



प्रदूषण नियंत्रण को अभी और प्रयास की जरूरत


उन्होंने कहा कि मंगवालर को भी हवा चल रही है. प्रदूषण में कल की तुलना में ज्यादा सुधार है. यह स्थायी न होकर तात्कालिक है. मौसम विज्ञानियों का पुर्वानुमान है कि हवा की गति कम होने की संभावना है. ऐसे में अभी वेदर में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इसके अलावा, उन्होंने पंजाब में पराली का मामला लगभग समाप्त हो गया है. दिल्ली एनसीआर में इस दिशा में अभी और प्रयास करने की जरूरत है. 


वाहन से होने वाले प्रदूषण को करना होगा काबू


गोपाल राय ने दिल्ली एनसीआर में वाहन से होने वाले प्रदूषणों को लेकर कहा कि यह अहम चुनौती है, इसे कैसे नियंत्रित किया जाए. वाहनों की वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. खासकर रात को शादी की वजह से दिल्ली के लोगों को बड़ी संख्या में कई स्थानों पर जाना आना होता है. हर जगह लोग जाने आने के लिए वाहन का सहारा लेते हैं. इससे प्रदूषण कम होने के बजाय बढ़ ही रहा है. 


Delhi की अदालत ने Rape के आरोपी डॉक्टर को दी बड़ी राहत, महिला की मंशा पर उठाए सवाल, दिए ये आदेश


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply