Delhi AQI Today: दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान तापमान में कमी के साथ प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे दिल्ली के 40 मौसम केंद्रों में से आठ में प्रदूषण का स्तर खतरनाक और शेष केंद्रों पर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, दिन के समय मौसम साफ रहने और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. 
   
रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक न्यू दिल्ली यूएस दूतावास इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण यानी एक्यूआई 474 दर्ज किया गया. इसके अलावा, लोनी में 438, पंजाबी बाग और शहीद सुखदेव कॉलेज में 414, दरियागंज में 412, सिविल लाइंस 407, मोरी गेट 404 और कनॉट प्लेस 401 दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य केंद्रों पर एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया. 
 
मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय करीब आठ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है. दिल्ली में सुबह के समय कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहेंगे. दिन में हवा की गति बढ़ जाएगी, जो अपराह्न में 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.


14 नवंबर को तापमान 30 डिग्री से कम 


14 नवंबर को दिन में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 रहने का अनुमान है. दिल्ली में गुरुवार की शाम ठंडी हवाएं चलीं और कोहरे की मोटी चादर छाई रही. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई और सर्दी बढ़ गई. इस मौसम का अब तक का दूसरा सबसे कम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान है. आईएमडी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे सफदरजंग और पालम में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई.


बाल दिवस पर नए स्कूल का CM आतिशी ने किया उद्धाटन, 7000 से ज्यादा बच्चों को होगा फायदा