शादियों के मौसम में चमकेगा दिल्ली का व्यापार! 1.5 लाख करोड़ के कारोबार की संभावना
Wedding Season: दिल्ली में जिन व्यापार में बढ़ोतरी की उम्मीद है, उनमें ज्वैलरी, बैंक्वेट हॉल, होटल, कपड़ा और खानपान के क्षेत्र शामिल हैं.
Business in Delhi Wedding Season: देश में अब शादियों का सीजन शुरु होने वाला है. बाजारों में फिर से रौनक आने वाली है और इस दौरान व्यापारियों की जमकर कमाई भी होगी. शादी-विवाह के आगामी मौसम में देश भर में करीब 4.5 लाख शादियां होने की उम्मीद के बीच दिल्ली का व्यापार चमकने की उम्मीद है. अकेले राष्ट्रीय राजधानी में ही करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है.
खुदरा कारोबारियों के शीर्ष निकाय ने यह अनुमान जताया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा क्षेत्र को शादियों के मौसम में सबसे अधिक फायदा होने की उम्मीद है. इसमें भारतीय उत्पाद विदेशी वस्तुओं पर भारी पड़ सकते हैं.
'लोग दे रहे हैं भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता'
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''इस अध्ययन से पता चला है कि उपभोक्ता भारतीय उत्पादों को अत्यधिक प्राथमिकता दे रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान की पुष्टि करता है.''
12 नवंबर से शुरू होने वाला है शादियों का मौसम
कैट के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस साल शादियों से संबंधित सोशल मीडिया सेवाओं पर बढ़ते खर्च का नया चलन देखने को मिल रहा है. बयान के मुताबिक, 12 नवंबर से शुरू होने वाले शादी के मौसम में देशभर में 48 लाख शादियां होने का अनुमान है. इससे 5.9 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा, जो पिछले साल के 4.25 लाख करोड़ रुपये से उल्लेखनीय इजाफे को दर्शाता है.
किन-किन क्षेत्रों के व्यापार में इजाफे की उम्मीद
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में जिन प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है उनमें कपड़ा, आभूषण, बैंक्वेट हॉल, होटल, कार्यक्रम मैनेजमेंट और खानपान से संबंधित कई सेवाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटेगा 'ग्रीन वॉर रूम', मंत्री गोपाल राय ने बताया कैसे करेगा काम?