Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया, DDMA की बैठक में हुआ फैसला
Weekend Curfew in Delhi: कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के देखते हुए नाइट कर्फ्यू के बाद अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया है
Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल सूत्रों के मुताबिक संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. ये फैसला आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था. वहीं दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी है जिसके चलते कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.
जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग करें वर्क फ्रॉम होम
इसके साथ ही डीडीएमए की बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग वर्क फ्रॉम होम करे. इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है.
Delhi Govt likely to impose weekend curfew to curb COVID surge: Sources https://t.co/5n6ghjiHPz
— ANI (@ANI) January 4, 2022
वहीं दिल्ली में गैरजरूरी आवाजाही की इजाजत भी नहीं है. वहीं बता दें कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि संक्रमण के हल्के लक्षण हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए सामने
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 4099 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 6.46% (Corona Positivity Rate) हो गई हैं. इसी के साथ पूरे देश में कोरोना केस के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गई हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का कहना है कि इन केसों में आए उछाल की मुख्य वजह ओमिक्रोन वायरस (Omicron Virus) है. दिल्ली में करीब 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के है.
ये भी पढ़ें