Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए ऑफिस, बस और मेट्रो को लेकर क्या है नई गाइडलाइन
Corona Guideline: मंगलवार को दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके पूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी ऑफिस में अब वर्क फॉर होम होगा.
![Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए ऑफिस, बस और मेट्रो को लेकर क्या है नई गाइडलाइन Delhi Weekend Curfew: Deputy CM Manish Sisodia on Corona Guideline Weekend Curfew Metro Bus ANN Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए ऑफिस, बस और मेट्रो को लेकर क्या है नई गाइडलाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/0cdba4d9ed21fe30a3f03ab938acd7c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekend Curfew: कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा.
सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा और केवल जरूरी सेवाओं में उन्हें दफ्तर जाना होगा. प्राइवेट ऑफिस में भी वर्क फॉर होम ही होगा. उन्हें 50 फीसदी की क्षमता करने के साथ काम करने की अनुमति होगी. सिसोदिया ने आगे बताया कि बस और मेट्रो पहले की तरह चलेंगे लेकिन बिना मास्क के इजाजत नहीं होगी.
डिप्टी सीएम ने दी पूरी जानकारी
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्तिथि में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी तक जिनको कोरोना हुआ है उनके सिम्पटम्स माइल्ड है. लोगों को अगर कोविड हो भी जाये तो घर पर आइसोलेशन में रहे.
फिलहाल दिल्ली में कोरोना के मामलों को देख कर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया था, जिसके तहत नाइट कर्फ्यू लगाया गया और सभी दुकानों को सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. इसके साथ मेट्रो में भी सिर्फ 50 फीसदी लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी गई थी. वीकेंड कर्फ्यू डीडीएमए की बैठक के बाद लगाया गया कि गैर जरूरी आवाजाही की इजाजत नहीं होगी. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 4099 मामले सामने आए हैं और ओमिक्रोन के मामले बढ़ कर 382 हो गए हैं.
दिल्ली सीएम कोरोना पॉजिटिव
बता दें की आज डीडीएमए की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. जिसमें मौजूदा हालात में हेल्थ/ फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके साथ दिल्ली में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और ओमिक्रोन को लेकर सरकार की तैयारी चर्चा के साथ टीकाकरण पर भी समीक्षा हुई. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ट्वीट करके उन्होंने खुद ये जानकारी सांझा की और कहा कि जो भी उनके संपर्क में था वो अपनी जांच करवा ले.
ये भी पढ़ें-
दिन में चुनावी रैली और रात में कर्फ्यू, जानिए- इस मुद्दे पर क्या बोले पूर्व सीईसी एसवाई कुरैशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)