Delhi Weekend Curfew New Guidelines: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, जो शुक्रवार रात 10 बजे से ही शुरू हो चुका है और सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस बीच दिल्ली सरकार ने सिख समाज के लोगों को बड़ी राहत दी है. डीडीएमए द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आज यानी रविवार को प्रकाश पर्व के दिन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू में छूट रहेगी. इस दौरान श्रद्धालु गुरुद्वारा जाकर माथा टेक सकेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. ऐसा न करने पर कार्रवाई हो सकती है.


गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने जो आदेश जारी किया था, उसके मुताबिक बिना किसी जरूरी काम के लोगों का घर से बाहर निकलना मना था. यह आदेश अभी भी लागू ही रहेगी लेकिन सिर्फ गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी. इससे पहले डीडीएमए की ओर से निर्देश था कि दिल्ली में गुरुद्वारे समेत बाकी धर्म स्थल खुले रह सकते हैं. हालांकि श्रद्धालुओं को वहां पर जाने की इजाजत नहीं थी. अब सिख श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए सरकार ने छूट की घोषणा की है.


जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े लोगों को है छूट


रविवार 9 जनवरी सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती है. सिखों के लिए ये बड़ा दिन होता है. जिसे वे हर साल धूम-धाम से मनाते हैं. पिछली साल की तरह इस बार भी कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में कई पाबंदियां लगी हुई हैं और जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए लोगों के अलावा किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में सरकार का यह ऐलान सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े कुछ लोगों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर बाहर आने जाने की छूट दी है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में दिख रहा है वीकेंड कर्फ्यू का असर! लगातार चेकिंग कर रही पुलिस


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने प्रदूषण को धोया, बढ़ गई ठंड और घटा अधिकतम तापमान