Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान किया था. अब यह कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान राजधानी में कई तरह की पाबंदियों लगाई जाएंगी.


बताते चलें कि राजधानी में इस वीकेंड कर्फ्यू के दौरान गैर-जरूरी काम से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. अनिवार्य कामों के लिए घर से बाहर निकलने दिया जाएगा. वहीं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तरों के सरकारी कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे.


वीकेंड कर्फ्यू की सुख्य बातें



  • यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

  • आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी काम के लिए घर से बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी.

  • प्राइवेट दफ्तरों में आधी संख्या (50%) कर्मचारियों को ही बुलाने की अनुमति.

  • गैर-जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.

  • मेट्रो सेवा चालू रहेगी लेकिन हर 15 से 20 मिनट बाद एक ट्रेन आएगी.

  • रेल, बस या हवाई यात्रा के लिए आवाजाही पर पाबंदी नहीं होगी.

  • अस्पताल, हेल्थ सेंटर, पुलिस, अग्निशामक और आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी.

  • आवश्यक सुविधाओं, जैसे खाना, सब्जी आदि की बिक्री नहीं रोकी जाएगी.


दिल्ली में कोरोना की स्थिति


गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,097 ताजा मामले दर्ज किए गए. वहीं छह लोगों की मौत भी हो गई. यह आंकड़ा आठ मई के बाद पहली बार इतना आया है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15.34 फीसदी हो गई है.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: कोरोना केस बढ़ने के बाद चुनावी रैलियों पर पाबंदी से जुड़ा सवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब


Delhi University E-Learning Platform: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ई-लर्निंग के लिए जल्द बनेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म, जानें क्या है योजना