Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार कल से वीकेंड कर्फ्यू लगाने जा रही है. ये वीकेंड कर्फ्यू शनिवार से लेकर रविवार तक लागू रहेगी. वीकेंड कर्फ्यू में जरुरी सेवाओं को छूट रहेगी और जरुरी काम करने वालों के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है, और बेवजह घर से नहीं निकलने का अनुरोध भी किया है.
साथ ही दिल्ली पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से 3 जरुरी सवालों के जवाब दिए हैं.
पहला सवाल- क्या वीकेंड कर्फ्यू केवल शनिवार और रविवार को ही प्रभावी है?
दिल्ली पुलिस का जवाब: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी रहेगी. जरुरी काम होने पर इजाजत लेकर वो काम कर सकते हैं. वहीं अगर आप जरूरी चीजों और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े हैं, तो आपको ई-पास लेने होंगे. जिसके बाद ही आप बाहर निकल सकते हैं.
दूसरा सवाल- क्या वीकेंड कर्फ्यू में मीडिया कर्मियों को छूट है?
दिल्ली पुलिस का जवाब: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मीडिया कर्मियों को छूट मिलेगी. इस दौरान उनके पास एक वैलिड आईडी कार्ड होना अनिवार्य है.
तीसरा जवाब : क्या लेबर के साथ उद्योग चल सकेंगे?
दिल्ली पुलिस का जवाब: दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी कोविड-19 उपयुक्त व्यवहारों का पालन करते हुए साइट पर काम करने वाले उद्योग हमेशा की तरह चलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-