Delhi Weekend Curfew: 'जान है तो जहान हैं' जानिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पर क्या कहना है रोज कमाकर खाने वालों का
Delhi news: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का शनिवार को पहला दिन था. आम दिनों की तुलना सड़कों पर लोग नहीं के बराबर दिखे. यहां जानें वीकेंड कर्फ्यू पर डेली वेज से जुड़े लोगों का क्या कहना है.
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को कोराेना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आये हैं, वहीं कोरोना से दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत भी हो गई है, जबकि शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 17,000 से ज्यादा नए मामले मिले थे. कोरोना के मामले में लगातार इजाफा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली के लोगों को विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. इसके लिए ई-पास लेना जरूरी है.
वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन
शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन है हमने बात की ऑटो चालक वीरेंद्र यादव से. वीरेंद्र यादव का कहना है कि रोजी-रोटी कमाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है लिहाजा वीरेंद्र सुबह 6 बजे घर से निकले और 10 बजते-बजते वीरेंद्र 400 रुपये की कमाई की और अब अपने घर वापस जा रहे हैं. यादव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इन्हें भी डर लगता है, लेकिन बचाव के साथ-साथ जीवन यापन के लिए काम करना भी जरूरी है. वीरेंद्र कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करते हैं.
चंद्र प्रताप सिंह और शिव कुमार दास जैसे लोग भी घर से निकलने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें अपने काम पर आना पड़ता है. बचाव के लिए चंद्र प्रताप सिंह और शिव कुमार दास ने साइकिल से आना बेहतर समझा ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें :
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक नए मामले मिले, 7 लोगों की हुई मौत
Delhi Weather News: जनवरी के महीने में दिल्ली में हुई इतनी बारिश, टूटा 13 सालों का रिकॉर्ड