Weekend Curfew: दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू को लेकर अगर आपके मन में है कोई सवाल तो जवाब देगी दिल्ली पुलिस, जानें कैसे
आज रात 10 बजे से राष्ट्रीय राजधानी ने कर्फ्यू लगने जा रहा है जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान राजधानी में कई पाबंदियां रहेंगी.
![Weekend Curfew: दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू को लेकर अगर आपके मन में है कोई सवाल तो जवाब देगी दिल्ली पुलिस, जानें कैसे Delhi weekend curfew questions will be answered by delhi police on twitter Weekend Curfew: दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू को लेकर अगर आपके मन में है कोई सवाल तो जवाब देगी दिल्ली पुलिस, जानें कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/0932005d791272dd67656d9f4c87d522_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police on Weekend Curfew: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बीते दिनों सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. जिसके अनुसार आज रात 10 बजे से राष्ट्रीय राजधानी ने कर्फ्यू लगने जा रहा है जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान राजधानी में कई पाबंदियां भी रहेंगी. अब अगर वीकेंड कर्फ्यू या पाबंदियों से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो दिल्ली पुलिस उसका जवाब देगी. दरअसल दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि "यदि आपके पास वीकेंड कर्फ्यू से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो दिल्ली पुलिस उनका जवाब देगी, कृपया अपने प्रश्नों को कंमेंट में लिखें या #CurfewFAQ का उपयोग करके हमें ट्वीट करें."
हर सवाल का जवाब देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि वह वीकेंड कर्फ्यू से संबंधित सभी सवालों का जवाब देगा, चाहे वह "क्या छूट है और क्या नहीं है, क्या आपको घर से बाहर निकलने के लिए ई-पास की आवश्यकता है? या आप दिल्ली के या अंतर्राज्यीय यात्रा कर सकते हैं?" जिले के एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोई उल्लंघनकर्ता पकड़ा जाता है तो अधिकारी कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएबी और डीडीएमए के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए हमने अतिरिक्त टीमों का गठन किया है.
Keeping #COVID19 in mind, Weekend Curfew shall be imposed in Delhi tomorrow onwards.
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) January 6, 2022
If you have any questions related to it, #DelhiPolice will answer them.
Please drop your queries in comments or tweet it us using #CurfewFAQ@CPDelhi#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/CySSo1tipu
तेजी से बढ़ रहा है दिल्ली में कोरोना
गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,097 ताजा मामले दर्ज किए गए. वहीं छह लोगों की मौत भी हो गई. यह आंकड़ा आठ मई के बाद पहली बार इतना आया है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15.34 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)