Delhi Police on Weekend Curfew: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बीते दिनों सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. जिसके अनुसार आज रात 10 बजे से राष्ट्रीय राजधानी ने कर्फ्यू लगने जा रहा है जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान राजधानी में कई पाबंदियां भी रहेंगी. अब अगर वीकेंड कर्फ्यू या पाबंदियों से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो दिल्ली पुलिस उसका जवाब देगी. दरअसल दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि "यदि आपके पास वीकेंड कर्फ्यू से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो दिल्ली पुलिस उनका जवाब देगी, कृपया अपने प्रश्नों को कंमेंट में लिखें या #CurfewFAQ का उपयोग करके हमें ट्वीट करें."


हर सवाल का जवाब देगी दिल्ली सरकार


दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि वह वीकेंड कर्फ्यू से संबंधित सभी सवालों का जवाब देगा, चाहे वह "क्या छूट है और क्या नहीं है, क्या आपको घर से बाहर निकलने के लिए ई-पास की आवश्यकता है? या आप दिल्ली के या अंतर्राज्यीय यात्रा कर सकते हैं?" जिले के एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोई उल्लंघनकर्ता पकड़ा जाता है तो अधिकारी कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएबी और डीडीएमए के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए हमने अतिरिक्त टीमों का गठन किया है.






 


तेजी से बढ़ रहा है दिल्ली में कोरोना


गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,097 ताजा मामले दर्ज किए गए. वहीं छह लोगों की मौत भी हो गई. यह आंकड़ा आठ मई के बाद पहली बार इतना आया है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15.34 फीसदी हो गई है.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: कोरोना केस बढ़ने के बाद चुनावी रैलियों पर पाबंदी से जुड़ा सवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब


Delhi University E-Learning Platform: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ई-लर्निंग के लिए जल्द बनेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म, जानें क्या है योजना