Delhi News: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर, अगर आप भी करते हैं यात्रा तो पढ़ें यह खबर
Delhi News: इस मेट्रो स्टेशन पर दो महीने तक ट्रैफिक (Delhi traffic) की समस्या रहने वाली है. इसकी वजह मेट्रो का निर्माण कार्य चलना है.
Delhi News: अगर आप दिल्ली के वेस्ट एंक्लेव मेट्रो स्टेशन (West Enclave metro station) के पास से होकर गुजरते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. अभी आप यहां से होकर जाएंगे जो जाम में फंस सकते हैं. इस मेट्रो स्टेशन पर दो महीने तक ट्रैफिक (Delhi traffic) की समस्या रहने वाली है. इसकी वजह मेट्रो का निर्माण कार्य चलना है. अगर आप यहां से जाएंगे तो आपका ज्यादा समय खराब हो सकता है. इसलिए अभी आप कुछ समय तक दूसरे रास्ते का ही प्रयोग करें तो ठीक होगा.
दूसरे रास्तों से जाएं-दिल्ली पुलिस
निर्माण कार्य चलने की वजह से सड़क पर आने जाने की जगह काफी कम हो गई है जिसकी वजह से ज्यादा समय में कम वाहन निकल पा रहे हैं. वाहनों को सिर्फ एक लेन से होकर जाना पड़ रहा है. इसकी वजह से वाहनों चालकों को रूककर चलना पड़ रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लोगों से कहा है कि वे आने जाने के लिए आसपास के अन्य रास्तों का प्रयोग करें. बता दें कि वेस्ट एंक्लेव लालबत्ती से मंगोलपुरी तक यातायात बाधित है. लोगों को यहां से गुजरने में काफी वक्त बर्बाद करना पड़ रहा है और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां हमेशा जाम लगा रहता है.
ये भी पढ़ें: