Delhi Corona Restriction: जानें दिल्ली में अभी कोरोना के लिए क्या हैं पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू से मिलेगी छूट?
Coronavirus Restriction: कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को एक पत्र लिखा गया है. इसमें कोरोना के कारण लगी पाबंदियों को हटाने या कम करने के लिए कहा गया है.
![Delhi Corona Restriction: जानें दिल्ली में अभी कोरोना के लिए क्या हैं पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू से मिलेगी छूट? Delhi What are restrictions for Corona in Delhi Will night curfew be lifted ANN Delhi Corona Restriction: जानें दिल्ली में अभी कोरोना के लिए क्या हैं पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू से मिलेगी छूट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/38749590b7864bce63eadd32f1892ccd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Restriction: केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की स्थिति को लेकर एक पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि अब सभी राज्यों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए जो पाबंदियां हैं उन्हें कम किया जाए या हटा दिया जाए. जिससे कि लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियां पूरी क्षमता के साथ फिर से शुरू हो सके.
बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 766 मामले दर्ज
वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पॉजिटिविटी रेट भी कम हो रही है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 766 रिकॉर्ड हुए. वहीं इससे ज्यादा 901 मरीज पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 1.37 फीसदी तक पहुंच गई है. पॉजिटिविटी रेट में कमी आने के बाद दिल्ली में भी कई पाबंदियों को हटा दिया गया है.
डीडीएमए की अगली बैठक में ये हो सकता है फैसला
कुछ दिनों पहले हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में दिल्ली में लगी कई पाबंदियों को हटा दिया गया था. लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी लगा हुआ है. नाइट कर्फ्यू का समय रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक है. इसके चलते रात के समय में खुलने वाली कई दुकानें, रेस्टोरेंट और होटल आदि पर अभी पाबंदी है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार डीडीएमए की अगली बैठक में फैसला ले सकती है.
पहले ही खुल चुके हैं स्कूल-कॉलेज
4 फरवरी को डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में सभी शिक्षण संस्थानों, स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी. इसके साथ ही जिम, स्पा, स्विमिंग पूल आदि पर लगे प्रतिबंधों को भी हटा दिया गया है. बैठक में नाइट कर्फ्यू का समय जो रात 10:00 बजे से था उसे रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर दिया गया है. जिसके बाद दिल्ली के सभी रेस्तरां और होटल रात 11:00 बजे तक खुल रहे हैं. इसके अलावा सभी दफ्तरों में भी 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति, कार में अकेले बैठने पर चालान नहीं होगा, बस और मेट्रो में सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने जैसी रियायतें दी जा चुकी हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले लगतार कम होने के बाद लगभग सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है. हालांकि नाइट कर्फ्यू को लेकर अभी भी रेस्टोरेंट और होटल मालिक इसे हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.
चेंबर ऑफ ट्रेड इन इंडस्ट्री की ये है मांग
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते लगी पाबंदियों को लेकर भी दिल्ली व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड इन इंडस्ट्री (CTI) ने डीडीएमए को पत्र लिखकर दिल्ली में GRAP सिस्टम को खत्म किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. दिल्ली में GRAP सिस्टम को खत्म किया जाना चाहिए ताकि व्यापार पूरी तरीके से पटरी पर लौट सके और कारोबारियों को बार-बार डर के साए में ना जीना पड़े. बता दें यह वही सिस्टम है जिसके आधार पर दिल्ली सरकार संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर पाबंदियां लागू करती है.
नाइट कर्फ्यू को लेकर हो सकता है फैसला
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी 4 फरवरी को हुई डीडीएमए की बैठक के बाद कहा था कि दिल्ली में लगी गई पाबंदियों को हटा दिया गया है जिससे कि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े और उनका रोजगार भी चलता रहे. इसके अलावा उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए थे कि यदि आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति बेहतर रहती है तो बाकी अन्य सभी पाबंदियों को भी हटा दिया जाएगा.ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से भी सभी राज्यों को लिखे गए पत्र के बाद दिल्ली में संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदी को हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)