Police arrested two Car Mechanic who Robbed a person after beating him: दक्षिण पूर्व दिल्ली (South East Delhi) एक व्यक्ति को इंसानियत (Humanity) दिखाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब उसने एक कार ड्राईवर से एम्बुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने को कहा. जिसके बाद कार सवार दो लोगों ने व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद उसको लूट लिया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 2 फरवरी को हुई थी. 


पुलिस ने घटना के संबंध में बताई यह बात
इस मामले में पुलिस उपयुक्त दक्षिण-पूर्व (Deputy Commissioner of Police South-East) ईशा पांडे ने शिकायतकर्ता (Complainant) संजय के बयानों के आधार पर बताया कि, "पीड़ित मोटरसाइकिल (Motorcycle) से जा रहा था. जब वह आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) पर पहुंचा, तो उन्हों ने देखा कि ट्रैफिक (Traffic) जाम में एक एम्बुलेंस फंसी हुई है. जहां एम्बुलेंस के आवाजाही में एक कार अवरोध बनी हुई थी. जिसके बाद पीड़ित संजय ने कार ड्राईवर से एम्बुलेंस को रास्ता देने को कहा, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया."


Electric Vehicle in Delhi: दिल्ली में अब Pollution पर लगेगी रोक, डिलीवरी सेवाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल होगा अनिवार्य


उन्होंने इस मामले में आगे बताया कि, "शिकायतकर्ता ने उस कार की वीडियो बनानी शुरू कर दी, इसी दौरान दोनो आरोपियों ने कार से उतरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी उनका मोबाइल (Mobile) भी छीन कर फरार हो गए." पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. 


सीसीटीवी फूटेज (CCTV Footage) के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार 
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज देख कर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) निकाला. पुलिस के एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि, "जब कार के मालिक से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसकी कार को सर्विसिंग (Servicing) के लिए मैकेनिक (Mechanic) के जरिये ले ली गई है. 


जिसके बाद पुलिस ने सर्विस सेंटर (Service Center) से कार को जब्त कर लिया, आरोपी मैकेनिक का नंबर सर्विलांस (Surveillance) पर लगा दिया. जहां मंगलवार को उसे मालवीय नगर (Malviya Nagar) से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से शिकायतकर्ता का मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिया गया, जबकि उसके साथी प्रकाश को बाद में पुलिस ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सेक्टर 62 के खोड़ा से गिरफ्तार किया. 


 


यह भी पढ़ें:


Airtel Down: दिल्ली-NCR में Airtel ब्रॉडबैंड कनेक्शन और मोबाइल इंटरनेट सर्विस डाउन, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताई परेशानी