Delhi News: दिल्लीवासियों को जल्द ही 11 नए अस्पतालों की सौगात मिलेगी. 11 नए अस्पताल होने से शहर के स्वास्थ्य ढांचे में 10,000 से अधिक बिस्तर जुड़ जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.  विभाग के अनुसार अस्पताल सिरसापुर (Sirsapur), ज्वालापुरी (Jwalapuri), मादीपुर (Madipur) और हस्तसाल (विकासपुरी) (Hastsal) में बनाए जा रहे हैं, इसके अलावा  सात नए अर्ध-स्थायी आईसीयू अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं जिनकी क्षमता 6,838 आईसीयू बेडों (ICU Beds) की होगी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल और सिरसपुर में बनाए जा रहे चार अस्पतालों में से सिरासपुर में 11 मंजिला अस्पताल की क्षमता 1,164 बेडों की होगी, जबकि अन्य की क्षमता 691 बेडों की होगी.


डिप्टी सीएम ने की स्वास्थ्य परियोजनाओं की समीक्षा बैठक


बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को राज्य में चल रहीं विभिन्न स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ये नए 11 अस्पताल दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ावा देंगे और लाखों दिल्लीवासी  इसका लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों को बनने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे में दस हजार से अधिक अस्पताल के बेड जुड़ जाएंगे.


समय पर पूरा किया जाए अस्पताल निर्माण का काम


समीक्षा बैठक के दौरान सिसोदिया ने निर्देश दिया कि इन सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाए और अस्पतालों के निर्माण में सभी गुणवत्ता मानकों को पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों और अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए.


अगले साल के अंत तक बनकर हो जाएगे तैयार
अधिकारियों ने सिसोदिया को बताया कि इन सभी अस्पतालों का निर्माण कार्य अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार का लक्ष्य दिल्ली के सभी निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, इस दिशा में दिल्ली में सरकार द्वारा बनाए जा रहे नए अस्पताल मील का पत्थर साबित होंगे.


यह भी पढ़ें:


Delhi Politcs: आप के MLA दिलीप पांडेय का बड़ा आरोप, कहा- हो रही है 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश


विधायकों की खरीद-फरोख्त आरोपों के बीच थोड़ी देर में सीएम केजरीवाल के आवास पर बैठक, लेकिन कुछ MLA पार्टी संपर्क से बाहर