Delhi Latest News: मौसम में बदलाव का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक ठंड से जुड़ा कारोबार जारी है और पिछली बार की तुलना में ज्यादा हुआ है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इस बार अब तक ठंड का जारी रहना. जहां पिछले साल फरवरी महीने में न तो बारिश हुई थी और न ही इतनी ठंड पड़ी थी, वहीं इस साल राजधानी दिल्ली अभी भी ठंड से ठिठुर रही है. ऐसे में इस बार हीटर, गर्म कपड़ों और ड्राई फ्रूट्स की अब तक जबरदस्त बिक्री देखने को मिली है.


अभी भी गर्म कपड़ों की मांग खूब बनी हुई है, लेकिन मांग के अनुसार गर्म कपड़ों की सप्लाई नहीं हो पा रही है. दिल्ली में थोक कपड़े के बड़े मार्केटों में से एक बहुचर्चित मार्केट करोल बाग फ्रूट मार्केट. ये सिर्फ नाम से फ्रूट्स मार्केट कहलाता है, पर ये रेडीमेड कपड़ों का बड़ा मार्केट है. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं देश के कई राज्यों के साथ विदेशों में भी यहां से कपड़ों की सप्लाई होती है. करोल बाग फ्रूट मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और कपड़ों के बड़े व्यापारी कशिश अरोरा ने एबीपी न्यूज की टीम को जानकारी देते हुए बताया की इस बार देर से गर्म कपड़े की बिक्री शुरू हुई. 


ठंड ने गर्म कपड़ों के कारोबार में की बढ़ोतरी
व्यापारी कशिश अरोरा ने कहा कि अंदेशा था कि इस बार कम ठंड पड़ेगी. यही वजह है कि इस बार गर्म कपड़ों का स्टॉक कम रखा गया था, लेकिन फरवरी तक पड़ रही ठंड ने गर्म कपड़ों के कारोबार में भी अच्छी बढ़ोतरी कर दी है. स्थिति ये है कि थोक व्यापारी मांग के अनुसार, गर्म कपड़ों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. कशिश अरोड़ा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल फरवरी की तुलना में इस बार अब तक गर्म कपड़ों का कारोबार 50 फीसदी अधिक हुआ है, जो व्यपारियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सबसे मनपसंद कपड़ों का मार्केट सरोजनी नगर  भी काफी प्रचलित और बहुचर्चित है. 


कपड़ों की सेल में 30 फीसदी की वृद्धि
सरोजनी नगर मिनी मार्केट के प्रधान अशोक रंधावा ने एबीपी न्यूज की टीम को बताया कि  इस बार राजधानी दिल्ली में ठंड का मौसम  देरी से आने के कारण दुकानदार मायुष थे, लेकिन अब जाती हुई ठंड के यूटूर्न होने से दुकानदारों के चेहरों पर खुशियां देखने को मिल रही हैं. अमूमन 14 जनवरी के बाद सभी दुकानदार गर्म कपड़े पैक और नार्मल कपड़े लगाने शुरु कर देते हैं, लेकिन इस बार ठंड की आंख मिचौली व्यापारियों को बेहतर व्यापार दिला रही है. अगर हम पिछले साल की तुलना में इस साल की सेल को देखें तो 30 फीसदी की वृद्धि आंकी गई है. अशोक रंधावा ने बताया कि लगातार अभी भी दुकानों पर ठंड के कपड़े लेने के लिए ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी है.


अशोक रंधावा ने बताया कि कुछ ग्राहक जरूर असमंजस में खरीदारी करते दिखते हैं की गर्म कपड़े खरीदे या साधारण. जनपथ मार्केट के कपड़ा कारोबारी ने बताया कि पिछले साल इस वक्त उन्होंने दुकानों में गर्मी के सीजन वाले कपड़े लगा दिए गए थे, लेकिन इस बार अभी तक ठंड के कपड़ों की बिक्री जारी है. लजपत नगर ट्रेडर्स कस्तूरबा मार्केट के प्रेसिडेंट कुलदीप अरोरा ने हमारी टीम को बताया कि इस बार देरी से ठंड आई. कुलदीप अरोरा ने हमारी टीम को बताया कि व्यपारियों के द्वारा कपड़ों का स्टॉक हर साल की तरह इस साल भी मंगाया गया था लेकिन राजधानी दिल्ली में ठंड का मौमम देरी से आया जिसके कारण उम्मीद से काफी कम व्यापार हुआ.


गीजर-हीटर की बिक्री में तेजी
कुलदीप अरोरा ने हमारी टीम को बताया कि हर साल की तरह 14 जनवरी के बाद बचे स्टॉक को सेल लगाकर निकालने का सिलसिला शुरू कर दिया गया. जिसके कारण पिछले साल की तुलना में इस साल व्यापार कुछ खास नही दिखा. बात करें सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले गीजर-हीटर आदि की तो कमला नगर मार्केट के इलेक्ट्रिकल उपकरणों के विक्रेता के मुताबिक, दिसंबर महीने तक गीजर-हीटर आदि के कारोबार में सुस्ती बनी हुई थी, लेकिन जनवरी महीने से इसमें शुरू हुई तेजी इस फरवरी महीने तक बनी हुई है. 


अभी भी लोग हीटर की खरीदारी कर रहे हैं, जो बीते करीब सात वर्षों में पहली बार देखने को मिला है. वहीं, ड्राई फ्रूट्स के एक बड़े कारोबारी ने बताया कि हर साल फरवरी के महीने में ठंड कम होने के चलते ड्राई फ्रूट्स की मांग पांच से 10 फीसदी तक गिर जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. ठंड के चलते बादाम, अखरोट और मुनक्के की मांग अभी भी बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें-Delhi Protest: 'केंद्र सरकार ने विपक्ष को लेकर बना रखा है हिंदुस्तान-पाकिस्तान', दिल्ली के CM केजरीवाल का बड़ा हमला