Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन संजय जैन ने इसे फैलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में ऐसे भी लोग ओमिक्रोन से पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है, इसलिए यह माना जा सकता है कि यह धीरे-धीरे कम्युनिटी में फैल रहा है.


उन्होंने ये भी बताया है कि जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के कुल मामलों में 46 फीसदी केस सिर्फ ओमिक्रॉन के हैं. 


आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल (बुधवार) 923 पॉजिटिव मामले आए थे, जिसमें 46% मामले ओमिक्रोन के हैं. 200 मरीज अस्पताल में हैं जिनमें 115 बाहर के हैं. अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है.


उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है. आगे की पाबंदियों पर DDMA की बैठक में फैसला होगा.


आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सिर्फ 50% क्षमता की अनुमति है. वहीं जिम, क्लब, सिनेमाहॉल, वगैरह को सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया है.


जानिए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की संपत्ति कितनी है? सोने की चेन में पहनते हैं रुद्राक्ष की माला, साथ रखते हैं रिवॉल्वर


लोगों को ट्रांसपोर्ट में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मेट्रो के बाहर लगी लंबी लंबी लाइनों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेट्रो और बसों में लग रही लंबी लाइनें सरकार की नजर में हैं. कल नियम लागू होने का पहला दिन था, इस कारण से काफी लोग नियमों से भी वाकिफ नहीं थे, इसलिए शायद ये तस्वीर दिखीं. आगे अतिरिक्त बसों को चलाने पर सरकार ध्यान देगी. 


बता दें कि दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. कल ही राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ है. कल दिल्ली में बीते दिन के मुकाबले कोविड के मामले दोगुने हो गए. कल दिल्ली में कोरोना के 923 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,191 हो गई है.


यह भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली की नई गाइडलाइंस - इन सेवाओं पर पूरी रोक, इन पर आधी, और इन काम की पूरी छूट, पढ़ें पूरी लिस्ट


Delhi News: 31 दिसंबर को इतने बजे से बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान