Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में 37 वर्षीय एक महिला को नशीली दवाओं के इंजेक्शन बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. महिला की पहचान निशा उर्फ लक्ष्मी के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने कहा कि यह पुलिस के संज्ञान में आया है कि युवा छात्रों और किशोरों को नशा करने के लिए अवैध इंजेक्शन बेचे जा रहे थे और बाद में ये नशेड़ी अपराध में शामिल हो गए और आदतन अपराधी बन गए.


पुलिस टीम को देखते ही भागने लगी 


2 जुलाई को एक महिला द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाओं के इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली थी. इसके अलावा, यह बताया गया कि वह एक ड्रग पेडलर है और पहले भी एनडीपीएस के एक मामले में गिरफ्तार की जा चुकी है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और रात करीब 10.30 बजे संदिग्ध महिला को देखा. डीसीपी ने कहा, आरोपी महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही काबू पकड़ लिया गया.


PM Modi Varanasi Visit: 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 1800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात


उसके बैग की तलाशी लेने पर 20 सुई, 20 सीरिंज, 20 एविल इंजेक्शन, 20 ब्यूप्रेनोर्फिन (2 मिली-5 गुणा 4) इंजेक्शन बरामद हुए. इसके बाद, राज पार्क थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया. जहां आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा कि दवा आपूर्ति करने वाले को पकड़ने के लिए आगे की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Kanpur News: कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वसी फरार, एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली