Delhi Blackmailing Over Whatsapp: दिल्ली (Delhi) में पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) के नाम पर एक शख्स द्वारा युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान किया जा रहा है. दरअसल आरोपित ने युवती के आधार कार्ड से उनकी तस्वीर को एटिट करके पहले अश्लील तस्वीरें बनाईं, फिर उन्हें वह तस्वीरें भेजकर पैसे की मांग की. वहीं पैसे न देने पर युवती के रिश्तेदारों और दोस्तों को तस्वीरें भेजने के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की भी धमकी दी. 


युवती की शिकायत पहले पुलिस ने नहीं दिया ध्यान


आरोपित की हरकतों से परेशान होकर युवती ने पहले मालवीय नगर थाना, साइबर सेल थाना और महिला सेल में शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को जब किसी ने गंभीरता से नहीं लिया तो युवती ने बीते दो मार्च को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को ई-मेल के जरिये आपबीती बताई. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर स्पेशल सेल में तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. 


Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ाई दूध की कीमत, जानें कब से लागू होगा नया रेट?


युवती मानसिक रूप से बेहद परेशान


जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती मालवीय नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली है. आयुक्त को भेजी शिकायत में युवती ने कहा है कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है. उन्हें अज्ञात नंबरों से कई आपत्तिजनक काल आई, जबकि एक नंबर से तो यौन संबंध तक बनाने की पेशकश की गई. आरोपित खुद को पुलिस आयुक्त होने का फर्जी दावा कर रहा था और उनकी (पुलिस आयुक्त) तस्वीर का दुरुपयोग कर रहा था. वाट्सएप नंबर से अपमानजनक संदेश भेज रहा था. नंबर पर दिल्ली पुलिस लिखा आ रहा था. महिला ने कमिश्नर को यह भी लिखा कि अगर आरोपित ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजना तुरंत बंद नहीं किया तो वह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो सकती है.


पटना वाले खान सर की अब रवीना टंडन भी फैन, ट्विटर पर VIDEO शेयर कर एक शब्द से जीत लिया सबका दिल