Delhi News: बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक पार्क में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 09:16 मिनट पर पुलिस को ये सूचना दी गयी कि रोहिणी सेक्टर-28, बागबान अपार्टमेंट के सामने एक पार्क में महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर तुरंत दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची.
वॉकिंग ट्रैक के पास पड़ा मिला शव
मौके पर देखा गया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30 साल है. उसने काले रंग की जींस और लाल रंग का प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ है. उसका शव वॉकिंग ट्रैक के पास पड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक शव के गले के पास और उसकी पीठ के नीचे किसी धारदार हथियार के निशान हैं. हालांकि एक बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि महिला की हत्या पार्क में की गई है या नहीं? क्योंकि पार्क में मिले शव के आसपास किसी भी तरीके से खून के धब्बे देखने को नहीं मिले हैं. ऐसे में आशंका इस बात की जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर आरोपियों ने उसका शव पार्क में फेंक दिया.
पार्क में टहल रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क में आए लोगों ने बताया कि जब पार्क में टहल रहे थे तो उन्होंने महिला का शव देखा जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. इसके बाद ही हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
जांच में यह बातें निकल कर आई सामने
पुलिस के मुताबिक जांच में यह भी निकल कर सामने आया है कि महिला की मौत 24 घंटे के भीतर की गई है क्योंकि शव के पास खून के धब्बे या घाव के पास खून नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस पार्क में और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है जिससे कि आरोपियों का पता लगाया जा सके और इस घटना का खुलासा हो सके.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं