Doctor Remove Botfly from Woman Body in Delhi: दिल्ली (Delhi) में फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hopsital) के डॉक्टर ने अमेरिका (America) की रहने वाली एक महिला के शरीर से तीन जिंदा कीडे़ (बॉटफ्लाई) निकाले हैं. बताया जा रहा है कि महिला दाईं पलक में सूजन और लाली की शिकायत को लेकर अस्पताल आई थी. महिला को पिछले चार से छह हफ्तों से अपनी पलकों के पीछे कुछ चलता हुआ महसूस हो रहा था. इसके बाद जांच में महिला के शरीर में मयाइसिस का पता चला. 32 साल की यह महिला दो महीने पहले अमेजन के जंगल में घूमने गई थी.
महिला ने अमेरिका में भी डॉक्टरों को दिखाया था, लेकिन मयाइसिस को नहीं निकाला जा सका. हालांकि डॉक्टरों ने राहत देने के लिए कुछ दवाएं दी थी. इसके बाद वह इलाज के लिए दिल्ली पहुंची. यहां डॉक्टर मोहम्मद नदीम ने उनकी सफल सर्जरी की. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते मयाइसिस को हटाया नहीं जाता तो यह शरीर के कई ऊतकों को नुकसान पहुंचा सकता था, जिसकी वजह से नाक के अलावा, चेहरे और आंखों को क्षति पहुंच सकती थी.
ऐसे निकाले गए कीड़े
दो सेंटी मीटर आकार के एक कीडे़ को दाईं पलक से, दूसरे को महिला के गर्दन के पिछले भाग से और तीसरे को उनकी दाईं बाजू के अगले भाग से निकाला गया. यह सर्जरी 10-15 मिनट में की गई और मरीज को एनेस्थीसिया नहीं दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि यहां इसकी वजह से मरीज दुर्लभ किस्म की मेनिंजाइटिस का शिकार भी हो सकती थी और मृत्यु की भी आशंका थी. ऐसे मामलों में बिना देरी किए तत्काल जांच करानी चाहिए. बॉटफ्लाई एक छोटा कीड़ा जैसा होता है, जो इंसानों के अलावा स्तनधारियों के शरीर में घुस जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर, घर बैठे करवा सकेंगे सभी जरूरी काम