Viral Video: दिल्ली में मोबाइल झपटमार से भिड़ गई बहादुर महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Delhi News: दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक महिला स्नैचर से भिड़ गई और उससे अपना फोन वापस छीन लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Delhi Viral Video: दिल्ली (Delhi) में एक महिला की बहादुरी और निडरता की तस्वीर सामने आई है. महिला ना सिर्फ एक स्नैचर से भिड़ गई बल्कि अपना मोबाइल भी उससे वापस छीन लिया. पूरा मामला दिल्ली के बदरपुर (Badarpur) इलाके का है. दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक युवा महिला कथित रूप से उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति से भिड़ गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले को लेकर जानकारी दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है.
झपटमार से भिड़ गई महिला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो में झपटमारी की कोशिश की पूरी घटना दिखाई दे रही है. वीडियो में एक महिला मोबाइल फोन छीनकर भागने की कोशिश कर रहे एक शख्स से भिड़ती हुई दिखाई दे रही है. महिला ने उस शख्स की टी-शर्ट मजबूती से पकड़ रखी है और दोनों के बीच जमकर धक्कामुक्की हो रही है. शख्स की काफी कोशिश के बावजूद महिला उसे छोड़ने को तैयार नहीं दिख रही है. इस दौरान फोन जमीन पर पड़ा हुआ दिखता है. इसके बाद झपटमार बदमाश महिला से खुद को छुड़ाकर वहां से भाग जाता है.
Tiranga yatra in Adampur: हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, यहां जानिए पीछे की राजनीति
दोस्त से मिलने जा रही महिला से मोबाइल छीनने की कोशिश
पुलिस उपायुक्त, दक्षिण पश्चिम दिल्ली ईशा पांडे ने इस घटना को लेकर जानकारी दी कि चार सितंबर को रात करीब 11 बजे घटना के बारे में सूचना मिली थी. ईशा पांडे ने कहा कि टीकरी की रहने वाली महिला ताजपुर पहाड़ी में अपने दोस्त से मिलने जा रही थी. वारदात के बाद महिला ने बहादुरी दिखाई और अपना मोबाइल फोन छीनने वाले से भिड़ गई. इस वारदात को लेकर बदरपुर थाने में धारा 379, 356 और 511 के तहत केस दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है.