Delhi Crime News: साइबर ठगों ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली (South West Delhi) में रहने वाली 40 वर्षीय एक बैंककर्मी को ‘भोजन की एक थाली पर दूसरी थाली मुफ्त’ मिलने का लालच देकर उसके मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलाउड कराई और उसके बैंक खाते से 90,000 रुपये निकाल लिए. शिकायतकर्ता सविता शर्मा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.


एक बैंक में वरिष्ठ प्रतिनिधि के तौर पर काम करने वाली सविता शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें एक थाली खरीदने पर दूसरी थाली मुफ्त पाने की पेशकश के बारे में फेसबुक पर जानकारी दी थी. सविता शर्मा ने 27 नवंबर, 2022 को संबंधित वेबसाइट खोली और इस पेशकश के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दिए गए नंबर पर फोन किया. 


महिला ने क्या कहा
सविता शर्मा ने इस साल दो मई को दर्ज अपनी प्राथमिकी में कहा कि उनके पास फोन आया और फोन करने वाले ने उन्हें सागर रत्ना (एक लोकप्रिय रेस्तरां) का ‘ऑफर’ प्राप्त करने के लिए कहा. महिला ने कहा, “फोन करने वाले ने एक लिंक साझा किया और मुझे ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. उसने ऐप खोलने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेजा. उसने मुझसे कहा कि अगर मैं ऑफर का लाभ उठाना चाहती हूं तो मुझे पहले इस ऐप पर पंजीकरण कराना होगा.” 


महिला ने कहा, “मैंने लिंक पर क्लिक किया और ऐप डाउनलोड हो गया. फिर मैंने यूजर आईडी और पासवर्ड डाला. जैसे ही मैंने ये सब किया, मेरा फोन हैक हो गया. फिर मुझे संदेश मिला कि मेरे खाते से 40,000 रुपये काट लिए गए हैं.” महिला ने कहा कि कुछ सेकेंड बाद उन्हें एक और संदेश मिला कि उनके खाते से 50,000 रुपये निकाले गए हैं.


UPSC Exam 2023: रविवार को होगी यूपीएससी की परीक्षा, ADC के सख्त निर्देश, कहा, 'लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त'