Delhi Murder: अलीपुर में होली के दिन महिला की गला रेत कर हत्या, पुलिस को फरार पति की तलाश
Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस हत्या (Women Murder) की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है. आरोप मृतका के पति पर है, जो वारदात के बाद फरार है. आरोपी पति की तलाश जारी.
Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाका स्थित बलधारी कॉलोनी में रंगों के त्योहार होली के दिन उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों को एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने का पता चला. घटना की सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका की पहचान आरती (30) के रूप में की है.
दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले में हत्या की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है. आरोप मृतका के पति पर है, जो वारदात के बाद अपने परिजनों के साथ फरार है.
दामाद पर हत्या का आरोप
बेटी के साथ हुई इस क्रूरता का पता चलते ही नजफगढ में रहने वाले मृत आरती के परिजन तुरंत ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने दामाद यानी आरती के पति पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मंजीत ने ही उनकी बेटी की गला रेतकर हत्या की है. फिर मौके से फरार हो गया.
पुलिस को ऐसे मिली सूचना
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीसीआर कॉल से अलीपुर थाने की पुलिस को एक महिला की गला रेत कर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहूंची पुलिस को तेज धार वाले हथियार से महिला का गला रेते जाने का पता चला. पुलिस टीम ने घटना स्थल की जांच कर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुर के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया.
आरती के परिजनों ने आरोपी मंजीत की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को आरती की बॉडी को ले जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बाद वे आरती की बॉडी देने के लिए मान गए. आरती के परिजन उसकी इस तरह अचानक की गई हत्या से सदमे में हैं और उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है अब उनकी बेटी इस दुनिया मे नहीं रही.
हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के घरों में छिपे मंजीत के परिजनों को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी मंजीत की तलाश के साथ हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.