Delhi News: GB रोड से भागी महिला बोली- नौकरी दिलाने के नाम पर मुझे बेचा, अब बेटी को कर रहे मजबूर, DCW ने जारी किया नोटिस
दिल्ली के GB रोड से भागी महिला ने दिल्ली महिला आयोग को शिकायत की है. महिला ने कहा है कि पहले मुझे नौकरी दिलाने के नाम पर बेचा गया था. अब 9 साल की बेटी को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है.
![Delhi News: GB रोड से भागी महिला बोली- नौकरी दिलाने के नाम पर मुझे बेचा, अब बेटी को कर रहे मजबूर, DCW ने जारी किया नोटिस Delhi woman ran away from gb road with her nine year old daughter is in danger of life Delhi Commission for Women ann Delhi News: GB रोड से भागी महिला बोली- नौकरी दिलाने के नाम पर मुझे बेचा, अब बेटी को कर रहे मजबूर, DCW ने जारी किया नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/8e45ff122488011c8eceeab62f5a91551662861195815449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया जीबी रोड जहां पर दिल्ली महिला आयोग को महिलाओं की तस्करी और जबरन देह व्यापार को लेकर एक महिला द्वारा शिकायत मिली है. जीबी रोड पर रहने वाली एक महिला ने आयोग को इसकी शिकायत की है. शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया है कि अपनी 9 साल की बेटी को देह व्यापार से बचाने के लिए जीबी रोड से भाग निकली है लेकिन अब उसे अपनी और अपनी बेटी की जान का खतरा लगा हुआ है.
नौकरी का झांसा देकर लाया गया दिल्ली
शिकायतकर्ता ने आयोग की सदस्य वंदना सिंह को अपनी पूरी आपबीती बताई है. जिसमें उसने कहा कि 20 साल पहले जब वह 13 साल की थी तो कुछ लोग उसे नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लेकर आए थे, लेकिन जब वह दिल्ली पहुंची तो उसे जीबी रोड पर बेच दिया गया, जहां उसे पीटा गया. जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद मजबूरन उसे वेश्यावृत्ति के काम में लगा दिया गया. पीड़िता ने बताया कि उसे रोजाना अपनी इच्छा के विरुद्ध प्रतिदिन 30-40 ग्राहकों के पास भेजा जाता था.
Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में अगले 5 दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी, पारा गिरा, इस महीने चला जाएगा मानसून
पुलिस की भी है मिलीभगत
पीड़ित महिला ने आयोग को बताया कि जीबी रोड से पुलिस ने उसे छुड़ा लिया था. जिसके बाद वो दक्षिण भारत में अपने गांव चली गयी थी, लेकिन जिन आरोपियों ने उसे दिल्ली में बेचा था उन्होंने दोबारा से उसका अपहरण कर लिया और दिल्ली और पुणे में उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया. पीड़िता ने आयोग को बताया है कि आरोपी उस पर लगातार नजर बनाए हुए थे और जब भी जी.बी. रोड पर रेड होती थी तो अन्य महिलाओं के साथ उसे छुपा दिया जाता था. इतना ही नहीं एक वीडियो बयान में पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि जीबी रोड में लड़कियों की तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण में पुलिस की भी मिलीभगत है.
9 साल की है बेटी
दिल्ली महिला आयोग को शिकायत करने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी अब एक 9 साल की बेटी है, लेकिन उसे भी अब देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसे में वह अपनी बेटी की सुरक्षा को देखते हुए किसी तरह तस्करों के चंगुल से वहां से भाग निकली है, लेकिन उसे अपनी और अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है, उसे डर है कि वह लोग उसे फिर से पकड़ लेंगे और उसकी बेटी को भी अगवा कर देह व्यापार में देंगे.
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
जिसके बहादुर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में नोटिस जारी कर पीड़ित महिला और उसकी बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सवाल उठाए हैं. साथी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और एफ आई आर की कॉपी मांगी गई है. वहीं इसको लेकर आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि जीबी रोड पर बड़े पैमाने पर तस्करी और देह व्यापार का रैकेट चलाया जा रहा है. जिस का भंडाफोड़ ना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस की भी जवाबदेही बनती है क्योंकि पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं की तस्करी और देह व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही है. ऐसे में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और पूरी छानबीन होनी चाहिए. फिलहाल आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूरी जानकारी देने के लिए कहा है.
Kartavya Path: कर्तव्य पथ पर अगले 15 दिनों तक फ्री रहेगी पार्किंग, NDMC उपाध्यक्ष ने बताया ये प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)