महिला यौन शोषण मामले ने पकड़ा तूल, AAP महिला MLA और पार्षद आज करेंगी LG से मुलाकात
Delhi News: संजय सिंह ने सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और यौन शोषण की पीड़िता का मुद्दा शनिवार को उठाया था. उन्होंने LG से स्वास्थ्य सचिव और अस्पताल के MS के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
Delhi Latest News: दिल्ली सरकार के अस्पताल में महिला डॉक्टर यौन शोषण विवाद सामने आने के बाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम आदमी पार्टी की महिला विधायक और महिला पार्षद रविवार (13 अक्टूबर) को दो बजे इस मसले पर एलजी विनय कुमार सक्सेना के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगी.
आप सूत्रों के मुताबिक पार्टी की महिला विधायक और महिला पार्षद दिल्ली के LG से यौन शोषण पीड़िता महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग करेंगी. साथ ही आरोपी एमएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की भी मांग करेंगी.
ये है पूरा मामला
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 12 अक्टूबर को दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के एलजी पर यौन शोषण के आरोपी एमएस (MS) को संरक्षण देने का आरोप लगाया थ. साथ ये भी पूछा था कि क्या एलजी साहब कोलकाता जैसी खतरनाक घटना का इंतजार कर रहे हैं?
उन्होंने दावा किया था कि पीड़ित महिला डॉक्टर ने चिकित्सा अधीक्षक (MS) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. आरोपी एमएस पर इससे पहले भी यौन शोषण के आरोप लगे थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि महिला डॉक्टर द्वारा एमएस पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले पीड़ित महिला डॉक्टर का ही ट्रांसफर कर दिया गया.
संजय सिंह के मुताबिक पीड़ित महिला के ट्रांसफर ऑर्डर में यह लिखा गया कि महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, इसलिए इनका ट्रांसफर किया जा रहा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आप सांसद ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार को बर्खास्त करने आरोपी एमएस गिरफ्तार कराकर जेल में भेजने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली वालों की समस्या बंगला विवादों से...', सियासी दलों के नेताओं को पवन खेड़ा की नसीहत