Delhi News: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर में तोड़फोड़, CM केजरीवाल बोले-खुलेआम कत्ल हो रहा
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं हैं. खुले आम कत्ल हो रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि LG साहिब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे.''
![Delhi News: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर में तोड़फोड़, CM केजरीवाल बोले-खुलेआम कत्ल हो रहा Delhi Women Commission Chairperson Swati Maliwal house attacked CM Kejriwal questions Police LG ann Delhi News: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर में तोड़फोड़, CM केजरीवाल बोले-खुलेआम कत्ल हो रहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/20631b0872ff95377958d32a2b1c52a01663679865785315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने जानकारी दी है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है. सोमवार सुबह उनके घर पर कुछ हमलावर घुस गए जिन्होंने उनकी और उनकी मां की गाड़ी को तोड़ दिया. हालांकि गनीमत रही कि उस वक्त स्वाति मालीवाल और उनकी मां घर पर मौजूद नहीं थीं लेकिन जब उन्होंने घर में आकर देखा तो उनकी और उनकी मां की गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था. गाड़ी को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त किया गया था जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है.
वीडियो जारी कर दिया कड़ा संदेश
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए उन लोगों को कड़ा संदेश दिया है जिन लोगों ने उनके घर पर हमला करवाया है. उनका कहना है कि अपने 7 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो बड़े स्तर पर महिलाओं का शोषण और उनके खिलाफ गलत तरीके से काम कर रहे थे. ऐसे में लगातार उन्हें कई बार धमकियां मिलती रही हैं लेकिन वह डरने वाली नहीं है, वह अपनी आवाज उठाती रहेंगी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और शोषण को रोकने के लिए कार्रवाई करती रहेंगी.
क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने
मालीवाल पर हुए इस हमले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आलोचना की है. केजरीवाल ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं हैं. खुले आम कत्ल हो रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि LG साहिब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे.''
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहाँ तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं है। खुले आम क़त्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूँ कि LG साहिब थोड़ा समय क़ानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे। https://t.co/b4cjPMddIE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2022
मिली थी रेप की धमकी
वहीं इससे पहले स्वाति मालीवाल ने जानकारी दी थी कि सोशल मीडिया पर उन्हीं रेप की धमकी भी मिली थीं. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आए बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान को हटाने की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा रेप की धमकी भी दी जा रही थी, जिसको लेकर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)