Swati Maliwal Corona Positive: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हुई कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में आइसोलेट किया
Swati Maliwal Corona Positive: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी और संपर्क में आए लोगों से कोविड टेस्ट कराने को कहा है.
Swati Maliwal Corona Positive: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक और बड़ी खबर आ रही हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी और पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से खुद का कोविड टेस्ट कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि "मैं कोविड पॉजिटिव आई हैं तेज बुखार के साथ काफी बीमार महसूस कर रही हूं, मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वो भी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं. जमीनी स्तर पर इतना काम करने के बावजूद अब तक कोविड से बचने में कामयाब रही, पर ओमिक्रोन बहुत संक्रामक हैं. कृपया सावधानी बरतें "
अरविंद केजरीवाल भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
स्वाति मालीवाल काफी मुखर नेता मानी जाती हैं और महिलाओं के लिए काफी गंभीरता से काम करते हुए दिखाई देती हैं. चार दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उन्होने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना होने की जानकारी दी थी. केजरीवाल ने बताया कि उन्हें माइल्ड सिमटम हैं और वो घर में ही खुद को आइसोलेट करके रह रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने से पहले वो पंजाब और उत्तराखंज में कई रैलियों में भी शामिल हुए थे.
दिल्ली में कोरोना के डराने वाले मामले
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बड़ी तेजी से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,335 नए मामले आए हैं जिसके साथ ही संक्रमण दर 17 फीसदी हो गई हैं. ये आंकड़े बेहद परेशान करने वाले हैं जिसके बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगााया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखेत हुए सोमवार को एक बार फिर डीडीएमए की बैठक होने वाली हैं, जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
CBSE Class 12: सुप्रीम कोर्ट की CBSE छात्रों को बड़ी राहत, इंप्रूवमेंट एग्जाम को लेकर ये शर्त हटाई
Delhi News: सिख समुदाय के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला किया गया दर्ज