Delhi MCD School : दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) ने दिल्ली नगर निगम के चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें भाटी माइंस, अरूणा नगर, केवल पार्क और मुस्तफाबाद स्थित चार निगम स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान आयोग को स्कूलों में कई खामियां देखने को मिली, जिसको लेकर आयोग ने दिल्ली नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जिस पर जवाब देते हुए दिल्ली नगर निगम ने बताया है कि भाटी माइंस कस्थित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम प्राथमिक सह बाल विद्यालय जो कि वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है जिसके कारण दिल्ली नगर निगम स्कूल के भवन का पक्का निर्माण नहीं करा पा रही है. आयोग ने इस स्कूल की जर्जर इमारत को लेकर निगम को नोटिस जारी किया है.


इसके साथ ही आयोग ने निगम के स्कूलों का दौरा करने के दौरान पाया कि एक ही क्लास में काफी संख्या में बच्चों को बैठाया हुआ है. जिसको लेकर निगम का कहना है कि निगम के स्कूलों में दो शिफ्ट में स्कूलों को चलाया जाता है, लेकिन वर्तमान समय में विद्यालयों में मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत केवल एक ही पाली में स्कूल चल रहा है. इस कारण से एक ही कक्षा में अधिक बच्चों को बैठाना पड़ रहा है. आयोग ने स्कूलों में पानी का इंतजाम ना होने को लेकर भी निगम से जवाब मांगा है जिसको लेकर निगम का कहना है कि विद्यालयों में दिल्ली जल बोर्ड का कनेक्शन ना होने के कारण पानी की समस्या आ रही है. ऐसे में पानी का इंतजाम करने के लिए पास के मंदिरों से स्कूल में पानी लिया जा रहा है इसके अलावा स्थाई समाधान के लिए स्कूल में बोरवेल लगाने के लिए डीएम साउथ से अनुमति ली गई है. जल्द ही स्कूलों में पानी की समस्या का हल कर लिया जाएगा.


बंदरों के उत्पात के कारण सीसीटीवी हुए खराब


निगम में जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूलों में छात्रों के लिए आरओ एवं वाटर कूलर लगाए गए हैं और विद्यालय में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हालांकि बंदरों के उत्पात के कारण अक्सर वह क्षति ग्रस्त हो जाते हैं. हाल ही में 21 मई को भी ऐसी ही एक घटना स्कूल में हुई थी जिसमें सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए. इसके अलावा निगम के अरूणा नगर स्थित भाई मनदीप नागपाल निगम विद्यालय के भवन के जीर्णोधार के लिए शिक्षा विभाग एवं इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने संयुक्त सर्वे पूरा कर लिया है. इस भवन के जीर्णोधार का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा. जिसके लिए होने वाले खर्च का आकलन करने के पश्चात फाइल जल्द मंजूर हो जायेगी. विद्यालय में सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहें हैं तथा छुट्टियां होने के कारण बच्चों के लिए अल्पाहार में 2 केले बांटने की व्यवस्था की गई है.


Delhi Bus: दिल्ली में तीन दिन तक मुफ्त सफर, सीएम केजरीवाल 150 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना


गुटखे के रैपर, टूटी सिरिंज भी स्कूलों के पार्क में मिले


वहीं निगम के स्कूलों के पार्क में टूटी सिरिंज और गुटखा तंबाकू के रैपर पाए जाने को लेकर निगम ने जवाब दिया कि विद्यालय के समीप डिस्पेंसरी होने के कारण गुटखे के रैपर,टूटी सिरिंज, सिगरेट के टुकड़े पाए गए है. क्योंकि 20 मई को छोटे बच्चों का टीकाकरण हुआ था जहां पर कई लोगों का आना जाना भी हुआ था, इस कारण से वहां पर टूटी सिरिंज, गुटखा सिगरेट के पैकेट पाए गए हैं. निगम विद्यालय के भवन की अवस्था सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.


Delhi News: दिल्ली में खाली पड़े शिक्षक के पदों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब