Delhi News: न्यूयॉर्क और पेरिस से दिल्ली आने वाली दो अलग-अलग इंटरनेशनल फ्लाइट में 10 दिनों के अंतराल में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता और एयरलाइन कर्मियों के खराब रवैये पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस से 4 दिनों के अंदर इन मामलों में कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है.
फ्लाइट में महिलाओं के ऊपर पेशाब करने का मामला
बता दें कि 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली और 6 दिसंबर को पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने की घटना सामने आई थी. न्यूयॉर्क से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में जहां नशे में धुत एक सहयात्री ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था, तो वहीं पेरिस से आने वाली फ्लाइट में भी एक यात्री ने महिला यात्री के कंबल के ऊपर पेशाब कर दिया था.
पहले मामले में 4 जनवरी को दी गयी शिकायत के आधार पर आईजीआईए थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया था और इस मामले में आरोपी हवाई यात्री की पहचान, शेखर मिश्रा के रूप में हुई थी, जिसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी में लग गयी है. वहीं दूसरे मामले में महिला की शिकायत पर एटीसी ने आरोपी हवाई यात्री को पकड़ा था, लेकिन लिखित शिकायत में बाद उसे छोड़ दिया गया.
दोनों ही मामले एयर इंडिया की फ्लाइट के
गौरतलब है कि दोनों ही मामले एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट के हैं. इस मामले में पहले जहां राष्ट्रीय महिला आयोग ने टाटा समूह के चेयरमैन को चीट्ठी लिखकर हस्तक्षेप की मांग करते हुए महिला की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने वाले दोषी एयरलाइन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस, डीजीसीए और एयर इंडिया के रीजनल डायरेक्टर को नोटिस जारी कर 4 दिनों के अंदर इस मामले में अब तक की गयी और आगे की जा रही कार्रवाईयों का विस्तृत ब्यौरा मांगा है.
दिल्ली पुलिस से मांगी कार्रवाई की जानकारी
मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से उपरोक्त प्रत्येक मामले में दर्ज FIR की कॉपी, दोनों मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण और यदि अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो उसके कारण और इन मामले में लापरवाही के लिए एयरलाइन के खिलाफ की गई कार्रवाई के विवरण की मांग की है जिसे 10 जनवरी तक उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है.
DGCA से भी मांगी रिपोर्ट
वहीं स्वाति मालीवाल ने डीजीसीए से भी पीड़ित महिलाओं से प्राप्त शिकायतों की प्रति तथा प्रत्येक घटना पर की गई कार्रवाई का विवरण, उपरोक्त मामलों में की गई जांच रिपोर्ट की प्रति, क्या डीजीसीए ने सेक्सुअल हैरासमेंट होने पर एयरलाइनों के लिए दिशानिर्देश/एसओपी परिचालित किया है, उड़ान/जमीन पर एयरलाइन में उत्पीड़न/दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है? जैसी जानकारियों की प्रति की मांग की है. साथ ही दोनों घटनाओं में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ डीजीसीए द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण, क्या आरोपी व्यक्तियों को 'नो फ्लायर लिस्ट' में डाला गया है? यदि नहीं, तो उसका कारण बताने के लिए भी कहा गया है.
एयर इंडिया से पूछा मामले की रिपोर्ट में देरी का कारण
इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग ने एयर इंडिया के रीजनल डायरेक्ट से भी महिलाओं से प्राप्त शिकायतों की प्रति तथा प्रत्येक घटना पर की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है, जिसमें उपरोक्त मामलों में से प्रत्येक के लिए अपराध होने की तारीख और मामले को दिल्ली पुलिस को भेजने की तारीख और मामलों की रिपोर्ट करने में देरी के कारण बताने को भी कहा है. इसके अलावा, देरी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के विवरण की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election Live: आज नहीं होगा एमसीडी मेयर का चुनाव, ढाई घंटे तक चले हंगामे के बाद स्थगित हुई सदन की कार्यवाही