दिल्ली का 'वीमेन थीफ गैंग', पुलिस के लिए बन चुका था सिरदर्द, रंगे हाथ गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 4 महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. ये महिला चोर एक लैपटॉप की दुकान में चोरी करने के लिए घुसी थीं. इस दुकान में कुछ दिनों पहले आग लग गई थी. यहां 3 से 4 हजार लैपटॉप जल गए थे.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका "वूमेन थीफ गैंग" पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. दिल्ली पुलिस ने इस गैंग की चार महिला चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी देर रात उस वक्त लगी जब शकरपुर थाने की पुलिस नाईट पेट्रोलिंग पर थी.
पेट्रोलिंग के दौरान एक बिल्डिंग में से आवाज सुनाई देने पर पुलिस ने बिल्डिंग की चेकिंग करी तो लंबे समय से तलाश चारों महिला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गई.
लैपटॉप की दुकान से कर रही थी चोरी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिला चोरों का ये गैंग एक लैपटॉप की दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था. इस दुकान में कुछ दिनों पहले ही शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी. जिसके कारण करीब 3 से 4 हजार लैपटॉप जल गए थे. दुकान के अंदर बड़ी संख्या में जले हुए लैपटॉप और मेटल से जुड़ा सामान भरा हुआ था. जिन्हें यह सफेद कट्टों में भरकर चोरी कर रही थी.
कई वारदातों में सीसीटीवी कैमरों में हुई थी कैद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस तरह की महिला चोरों के कई गैंग राजधानी में सक्रिय है जो देर रात को मार्केट में घुसकर दुकानों को अपना निशाना बनाती हैं. यह गैंग बेहद शातिर तरीके से दुकानों के शटर को हल्का सा ऊपर खींचता है और फिर इस गैंग की एक महिला सदस्य अंदर घुसकर सारा सामान साफ कर देती है.
इस तरह की कई वारदातें सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है . पुलिस अब इनसे पूछताछ कर पिछले दूसरे मामलों के बारे में पता लगाने में जुटी है जिनमे ये शामिल थी. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने पर विवाद, यूजर्स ने लगा दी क्लास