(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: कंस्ट्रक्शन साइट पर लैंड स्लाइड से हादसा, 40 फीट गड्ढे में फंसे मजदूर की मौत
शमशेर करीब 40 फुट गड्ढे में मलबे के बीच फंस गया, जिसके बाद फायर विभाग मौके पर पंहुचा और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.
Delhi News: दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन (Safdarjung Railway Station) पर गुरुवार सुबह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर लैंड स्लाइड (landslide) होने से एक मजदूर करीब 40 फीट गड्ढे में फंस गया जिसके बाद फायर विभाग (Fire Department) ने 5 घंटे की मशक्कत से उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम शमशेर था और उसकी उम्र 36 साल थी.
अचानक हुआ लैंड स्लाइड
दरहसल सफदरजंग रेलवे स्टेशन के रीडेवेलपमेंट का काम चल रहा है और गुरुवार सुबह कंस्ट्रक्शन साइट पर शमशेर काम कर रहा था. सुबह करीब 6.30 बजे अचानक से साइट पर लैंड स्लाइड हुआ और शमशेर करीब 40 फुट गड्ढे में मलबे के बीच फंस गया, जिसके बाद फायर विभाग मौके पर पंहुचा और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.
कैसे हुआ हादसा
दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 6:00 बजे यह सूचना मिली कि सफदरजंग रेलवे स्टेशन के पास जहां पर निर्माण कार्य चल रहा था वहां एक मजदूर एक गहरे गड्ढे में गिर गया है जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पता चला कि शमशेर नाम का मजदूर जो बिहार का रहने वाला है वह सफदरजंग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के निर्माण पर वेल्डर के रूप में काम कर रहा था. गुरुवार सुबह करीब 5.15 बजे जब शमशेर साइट पर एक पानी के पंप की वेल्डिंग कर रहा था तभी आसपास की ढीली मिट्टी फिसलकर लगभग 40 फीट नीचे मलबे में फंस गई जिसमें वो गिर गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दमकल विभाग के और एनडीआरएफ की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया. कई घंटों बाद मजदूर को गड्ढे से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में निर्माण स्थल के ठेकेदार और कंपनी की लापरवाही को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.