Delhi: श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- फ्री बस सेवा, इंश्योरेंस, बच्चों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा
Arvind Kejriwal News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने श्रम मंत्री राज कुमार आनंद व विभाग के अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक की जिसमें श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने श्रम विभाग के साथ सोमवार (24 अप्रैल) को समीक्षा बैठक की जिसमें श्रमिकों और उनके परिवार को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस दौरान दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री राज कुमार आनंद सहित अन्य वरिष्ठ और युवा अधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई फैसले लिए जिसमें फ्री बस सेवा से लेकर इंश्योरेंस और बच्चों की पढ़ाई तक की सुविधा शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं व सुविधाओं को श्रमिकों और उनके परिवार तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.
श्रमिकों को मिलेगा सालाना डीटीसी पास
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने श्रम मंत्री राज कुमार आनंद व विभाग के अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक की जिसमें श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए उन्हें सालाना डीटीसी बस पास उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उन्हें यात्रा का आर्थिक बोझ ना झेलना पड़े और वह हम मुफ्त में बस का सफर कर सकें.
श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग
श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए फ्री कोचिंग और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम सरकार की तरफ से चलाया जाएगा जिसके माध्यम से श्रमिकों के बच्चे अपने पढ़ाई को पूरा कर सकें और अपनी काबिलियत के अनुसार निर्धारित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकें. श्रमिकों को ईएसआई स्कीम और ग्रुप इंश्योरेंस के माध्यम से उनके भविष्य को भी सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाएगा जिससे भविष्य में होने वाली कोई भी अनहोनी से उनका परिवार प्रभावित ना हो. श्रमिकों के लिए उनके आवास-मकान का सरकारी योजनाओं के माध्यम से जल्द से जल्द इंतजाम किया जाएगा.
दिल्ली में श्रमिकों का बढ़ाया गया न्यूनतम वेतन
आज की समीक्षा बैठक के पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ाकर उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया था जिसको एक अप्रैल से लागू भी कर दिया गया है. कुशल-अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम मासिक वेतन 500 रुपये बढ़ाने के साथ-साथ श्रमिकों के हर 6 महीने पर बढ़ने वाले महंगाई भत्ते को भी बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi AAP Gov: दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, बढ़ाया श्रमिकों का न्यूनतम वेतन