Watch: दिल्ली पुस्तक मेले में उठा धर्म परिवर्तन का मामला, लोगों ने किया हंगामा, धार्मिक किताब फाड़ने का आरोप
Delhi Book Fair Video: दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे विश्व पुस्तक मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक स्टॉल पर हंगामा करते हुए धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे हैं.
Delhi World Book Fair 2023: दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में नौ दिवसीय विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दिल्ली सहित दूसरे राज्यों के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ शामिल हो रहे हैं. इस पुस्तक मेले में साहित्य, धार्मिक, विज्ञान और दूसरे विषय से लगभग हजारों प्रकाशकों के पुस्तक को शामिल किया गया है. इस बीच विश्व पुस्तक मेले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग पुस्तक मेले में धार्मिक नारे लगा रहे हैं. साथ ही एक स्टॉल के लोगों पर जबरदस्ती धर्म विशेष की पुस्तक बांटकर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे हैं.
वीडियो बीते एक मार्च का बताया जा रहा है, जिसमें समूह में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग स्टॉल पर पहुंचकर एक धर्म विशेष को लेकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही जय श्री राम, हर हर महादेव, भारत माता की जय, मुफ्त बाइबिल बंद करो के नारे लगा रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि धार्मिक पुस्तक को मुफ्त में बांटकर इस स्टॉल से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिस पर उन्हें कड़ी आपत्ति है.
स्टॉल पर मौजूद लोगों ने पुस्तक फाड़ने का लगाया आरोप
स्टॉल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि यहां आई भीड़ ने धार्मिक पुस्तक बाइबिल और पोस्टर को फाड़ दिया और हिंसा करने का भी प्रयास किया, जबकि वह अन्य बुक स्टॉल की तरह ही धार्मिक पुस्तक को फ्री में लोगों को बांटने का काम कर रहे थे. किसी प्रकार के धर्म परिवर्तन का यहां कोई विषय नहीं था. इसके अलावा जब मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों की बातों को सुनकर मामले को शांत कराया और एक बार पुनः प्रगति मैदान स्थित पुस्तक मेले के उस हॉल का माहौल शांतिपूर्ण बनाने में मदद की.