World Book Fair 2023: दिल्ली में लगभग तीन साल के बाद विश्व पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है. इससे पुस्तक प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होगा. वहीं इस बार पुस्तक मेले का प्रमुख थीम आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav)पर आधारित किया गया है. यह पुस्तक मेला 25 फरवरी से 5 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा. वहीं सबसे खास बात तो यह है कि इस विश्व पुस्तक मेले का 50 साल का सफर भी इस वर्ष पूरा होने जा रहा है. हफ्तों तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र, शिक्षक, चित्रकार, प्रकाशक व अन्य शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होतो हैं. 


25 फरवरी से 5 मार्च तक प्रगति मैदान में चलने वाले इस विश्व पुस्तक मेले में अनेक साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इस बार का यह पुस्तक मेला आजादी के अमृत महोत्सव के थीम पर आधारित होगा और आयोजित होने वाले यह कार्यक्रम भी उससे जुड़े होंगे. इससे पहले कोरोना संकट की वजह से दो साल तक इसका आयोजन नहीं हो सका था, जबकि 2021 में वर्चुअल मोड में इस विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था. इस पुस्तक मेले का इंतजार केवल राजधानी के लोग नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के भी साहित्यकार और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग करते हैं.


बच्चों को आकर्षित करने के लिए नुक्कड़ नाटक
इस विश्व पुस्तक मेले के आयोजन में बच्चों को खासतौर पर केंद्र में रखा जाएगा कि उनका जुड़ाव एक अच्छे पुस्तक से अधिक से अधिक हो और वह अपने जीवन में मित्र के रूप में पुस्तक पढ़ने को स्वीकारें. इसी को देखते हुए पुस्तक मेले में नुक्कड़ नाटक, कथा वाचन वर्कशॉप, पैनल चर्चाएं ,चित्रकारी, लेखक मंच जैसे कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है. इसके माध्यम से बच्चों और वहां मौजूद अन्य लोगों को पुस्तक के सकारात्मक प्रभाव से जोड़ा जा सकेगा.


यह भी पढ़ें: Delhi University: SC-ST-OBC, महिला छात्रों को उच्च शिक्षा से दूर करने की साजिश तो नहीं! डीयू के खिलाफ AADTA ने खोला मोर्चा