Delhi Book Fair: दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले 9 दिवसीय विश्व पुस्तक मेला 2023 (World Book Fair 2023) को लेकर भव्य तैयारियां इस समय जोरों पर है. विशेष तौर पर यह पुस्तक प्रेमियों के लिए खास अवसर होता है. इस बार काफी लंबे इंतजार यानी कोरोना महामारी के बाद इसका आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है. प्रगति मैदान स्थित हाल में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ साहित्य, विज्ञान, मनोरंजन व हर क्षेत्र से जुड़ी पुस्तकों का मेले के माध्यम आयोजन किया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार 40 अन्य देशों के प्रकाशक भी इस मेले में शामिल होंगे.


परिस्थितियां कैसी भी हो, कहा जाता है कि व्यक्ति का पुस्तक सबसे अच्छा और भरोसेमंद मित्र होता है. दिल्ली का यह चर्चित पुस्तक मेला अनेक मायनों में किताबों से लगाव रखने वालों के लिए खास है. बीते कुछ सालों से कोरोना महामारी की वजह से यह आयोजन जरूर प्रभावित हुआ, लेकिन इस बार प्रगति मैदान के ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर स्थित हाल नंबर 2 और 5 में वृहद स्तर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. 9 दिनों तक चलने वाले इस मेले में माना जा रहा है कि हजारों लोगों की मौजूदगी होगी जिसमें दिल्ली एनसीआर के साथ.साथ अन्य प्रदेशों से भी लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.


यहां दिखेगा G-20 का भव्य नजारा


 भारत इस बार जी-20 की मेजबानी कर रहा है. यह पूरे देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण पल है. इससे जुड़े अनेक कार्यक्रम भी राजधानी दिल्ली में निर्धारित किए जा रहे हैं. वहीं, माना जा रहा है कि जी-20 देशों के पुस्तक प्रकाशक भी इस पुस्तक मेले में शामिल हो सकते हैं जिसको देखते हुए अलग से जी-20 पवेलियन बनाया गया है. जिसमें उन देशों के प्रकाशक शामिल हो सके और उन्हें आसानी से नई पुस्तक पढ़ने और देखने को मिले. बच्चों युवावस्था व हर वर्ग के लिए ज्ञानवर्धक व जीवन को एक नई राह देने वाली इस पुस्तक मेले में उपलब्ध होंगी और इस बार बेहद अलग अंदाज में इस आयोजन को खास बनाने की तैयारी चल रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार 40 अन्य देशों के प्रकाशक भी इस मेले में शामिल होंगे.


यह भी पढ़ेंः Delhi: मनीष सिसोदिया LG को क्यों दे रहे मंदिर, मजारों को हटाने के बदले डिजाइन बदलने की सलाह, पढ़ें इनसाइड स्टोरी