Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- 'कांग्रेस, बीजेपी, आप...'
CM Kejriwal At Jantar-Mantar: सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच के लिए गठित निरीक्षण समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और समिति ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है.
![Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- 'कांग्रेस, बीजेपी, आप...' Delhi Wrestlers Protest CM Arvind Kejriwal reaches Jantar Mantar to meet wrestlers protesting Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- 'कांग्रेस, बीजेपी, आप...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/e7092a4fc980b7f8b337c5c31bdc24d21682774886080651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Wrestlers Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंचे. धरना स्थल पर उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की.
सभी दलों से किया जंतर-मंतर पहुंचने का आह्वान
प्रदर्शन स्थल पर सीएम केजरीवाल ने कहा, 'जो लोग हमारे देश से प्यार करते हैं, चाहे वे कांग्रेस आप या बीजेपी से हों या भले ही किसी भी पार्टी से संबद्ध न हों, उन्हें यहां पहलवानों को समर्थन के देने के लिए आना चाहिए...हम इन पहलवानों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे, लेकिन मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि उनके पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं में कटौती न करें.'
'कितना ताकतवर है, FIR दर्ज कराने में सात दिन लग गए'
बृज भूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोचो जो आदमी इतना ताकतवर है कि उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराने में 7 दिन लग गए और सुप्रीम कोर्ट लग गया अगर ये बच्चे संघर्ष ना करते तो इनके साथ तो गलत काम होता रहता. सीएम ने कहा कि ये लोग अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि पूरे खेल जगत के लिए लड़ रहे हैं. इसलिए में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी वाले सभी से कहना चाहता हूं कि वो यहां आएं और इन पहलवानों का समर्थन करें.
जांच समिती ने दिल्ली पुलिस को सौंपी अपनी रिपोर्ट
वहीं, सूत्रों ने कहा कि भारतीय पहलवान महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए गठित की गई निरीक्षण समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और समिति ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है.
बृजभूषण शरण सिंह पर है यौन उत्पीड़न का आरोप
सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में पहलवानों ने आरोप लगाया है कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान भी उनका यौन उत्पीड़न किया. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी.
बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद पहलवानों ने जंतर-मंतर पर फिर से अपना धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. इस शिकायत में पहलवानों ने कहा था कि एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का सिंह ने शोषण किया था. पहलवानों की मांग है कि जब तक बृज भूषण सिंह सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: सिसोदिया की हिरासत बढ़ने पर CM केजरीवाल बोले- 'मोदी जी, किसी कायर और भ्रष्ट पार्टी का...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)