Wrestlers Protest At Jantar-Mantar: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कथित तौर पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पुलिस को नोटिस जारी किया है. महिला पहलवानों ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने दो दिन पहले पुलिस को लिखित शिकायत दी है लेकिन अभी तक उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.


गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय पहलवान और ओलंपियन बजरंग पूनिया ने बताया, "अभी तक कुछ हुआ नहीं है, यही कारण है. कनॉट प्लेस थाने में  शिकायत भी दी है. दिल्ली पुलिस उस पर अपनी कार्रवाई करेगी."


दिल्ली महिला आयोग को थाने से मिला ये जवाब


स्वाति मालीवाल ने पुलिस को जो नोटिस दी है, इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि दिल्ली महिला आयोग को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की ओर से महिला पहलवानों के यौन शोषण की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद आयोग ने 21 अप्रैल 2023 को कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब इस मामले को लेकर पुलिस थाने से पूछा गया कि इस क्या कार्रवाई हुई तो मौजूदा समय तक एफआईआर न दर्ज होने की सूचना प्राप्त हुई.


बजरंग पूनिया ने क्या कहा?


दिल्ली महिला आयोग के नोटिस में कहा गया है कि उनकी तरफ से सोमवार के दिन तक इस मामले पर कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कही गई. एसएचओ की ओर से सोमवार तक भी एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन न मिल सका, जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से पुलिस को नोटिस दी गई है. वहीं पहलवानों के यौन शोषण आरोप के मामले में दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक चर्चाएं फिर से तेज हो चुकी है. एक बार फिर से बजरंग पूनिया सहित कई रेसलर्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी से कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.


'महिला की सुरक्षा से जुड़ा सवाल'


बता दें कि महीनों पहले इस मामले को लेकर महिला पहलवानों की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद उन्हें इस मामले पर कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया था लेकिन कार्रवाई न होने की वजह से एक बार फिर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली महिला आयोग की तरफ से भी पुलिस को नोटिस भेजते हुए इसे महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ बेहद गंभीर विषय बताया है. अब देखना होगा कि इस मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ और दिल्ली पुलिस का क्या रुख होता है.


ये भी पढ़ें- Delhi: सीवर लाईन से जुड़ेंगीं 11 अनाधिकृत कॉलोनियां, 2025 तक होगा यमुना प्रदूषण मुक्त