Delhi Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर मंतर पहुंचेंगी हरियाणा और वेस्ट यूपी की खाप पंचायतें, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Wrestlers Protest at Jantar Mantar: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच करे.
Delhi News: देश को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवान्वित करने वाले पहलवानों का पिछले पांच दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी प्रदर्शन अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में ताजा खबर यह है कि गुरुवार को हरियाणा और वेस्ट यूपी की खाप पंचायतें इन पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पहुंचेंगी. इस बात की भी संभावना है कि खाप पंचायतों के नेता पहलवानों की मांग का समर्थन देने का बड़ा एलान भी कर दें. इसके अलावा, 7 महिला रेसलर्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
दरअसल, दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच करे. डब्लूएफआई इस मसले में गठित कमेटी की रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले यौन उत्पीड़न के शिकार पहलवानों को लेकर देश के ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने इन खापों से साथ देने की अपील की थी.
ओलंपियनों ने की थी बहन-बेटियों का साथ देने की अपील
बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेता, किसान और खाप प्रतिनिधि इन पहलवानों का समर्थन करने पहुंच रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी समेत हरियाणा की तमाम खापें पहलवानों के पक्ष में पहले ही उतर चुकी हैं. 24 अप्रैल को बजरंग पुनिया ने कहा था कि खाप पंचायतों सहित सभी से अपील की थी कि इतने बड़े खिलाड़ी पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं. बहन-बेटियों की लड़ाई में हमें आपके साथ की जरूरत है. ये लड़ाई एक बाहुबली के खिलाफ है. इसी तरह की अपील विनेश फोगाट भी कर चुकी हैं.
इसका असर अब दिखने लगा है. आज जंतर-मंतर पर हरियाणा और वेस्ट यूपी की खाप पंचायतें पहलवानों को समर्थन देने आज पहुंचने वाली हैं. सोनीपत से बुधवार को सैकड़ों की संख्या में किसान रेसलर्स के समर्थन में दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भी आज भारी संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंचने वाले हैं.
कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
इस बीच खबर यह है कि 7 महिला रेसलर्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा. फिलहाल, शीर्ष अदालत ने कहा कि पहलवानों ने याचिका में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन पर विचार करने की जरूरत है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है.
रेसलर्स के समर्थन में उतरे कई नेता
दूसरी तरफ हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बुधवार को पहलवानों से मिले थे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन पहलवानों का साथ देने की अपील सभी से कर चुकी हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने भी बुधवार को जंतर-मंतर पहुंचकर रेसलर्स का साथ देने की बात कही थी. इससे पहले वरिष्ठ कम्युनिष्ट नेता वृंदा करात, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा सहित कई नेता इन खिलाड़ियों को अपना समर्थन दे चुके हैं.ओलिंपिक अभिनव बिंद्रा भी इन पहलवानों के हक में लगातार आवाज उठा रहे हैं.
ये है पूरा मामला
बता दें कि 18 जनवरी 2023 को कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत 30 पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया था. विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं. इसकी जांच के लिए दो कमेटियां बनाई गई थीं. उस समय पहलवानों ने प्रोटेस्ट खत्म कर दिया था, लेकिन इस मामले में आगे की कार्रवाई न होने के बाद 23 अप्रैल से रेसलर्स फिर से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Wrestler Protest: कुश्ती खिलाड़ियों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचे सत्यपाल मलिक, बोले- 'जब तक लड़ाई...'