Swati Maliwal Meets Wrestlers: दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  पर लग रहे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बुधवार को जंतर मंतर पर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों से मिलने पहुंचीं. इस मौके पर स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं हैरान हूं. भारत को ऊंचाइयों पर ले जाने वाली महिलाएं न्याय मांगने के लिए जंतर-मंतर पर इकट्ठी हुई हैं. यह शर्मनाक है. हमने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा है. इस मामले में तत्काल न्याय दिया जाना चाहिए."


स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, "रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन कोचों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिनके नाम मामले में सामने आए हैं. स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "अभी जंतर मंतर जाकर देश की चैंपियन कुश्ती खिलाड़ियों से मिली. उन्होंने हमारे तिरंगे की शान बढ़ाई है. बड़े दुख की बात है कि उन्हें आज इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठना पड़ रहा है. हम मज़बूती से उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाएंगे.



कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को तुरंत देना चाहिए इस्तीफा: बजरंग पूनिया


इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "फेडरेशन अध्यक्ष को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो सके. हम न तो कोई राजनीति करने चाहते हैं न ही किसी राजनीति में शामिल होना चाहते हैं. हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सीधे बात करेंगे." वहीं कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कहा, "कोच महिलाओं को परेशान कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच तो महिला कोचों के साथ भी अभद्रता करते हैं. वे लड़कियों को परेशान करते हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है."


ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: दिल्ली में आठ दिनों के लिए हवाई क्षेत्र पर रहेगा प्रतिबंध, नहीं उड़ सकेंगी ये फ्लाइट्स