Delhi NCR: यमुना प्राधिकरण ने संपत्ति ट्रांसफर को बनाया आसान, खरीददार और विक्रेता को ऐसे होगा फायदा
यमुना प्राधिकरण संपत्ति ट्रांसफर की ऑनलाइन व्यवस्था करने जा रहा है. नई व्यवस्था को कुछ दिनों में लागू कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि संपत्ति खरीदनेवालों और बेचनेवालों दोनों को फायदा होगा.
Delhi News: अक्सर अपनी संपत्ति ट्रांसफर को लेकर लोग विभागों के चक्कर काटते रहते हैं और प्रक्रिया पूरी होने में महीनों का वक्त लग जाता है. यमुना प्राधिकरण ने समस्या दूर करने की दिशा में बड़ी पहल की है. अब लोगों को प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने होंगे. यमुना प्राधिकरण ने संपत्ति ट्रांसफर करना आसान बना दिया है. ऑनलाइन सिस्टम की प्रक्रिया को कुछ दिनों में लागू कर दिया जाएगा.
इस सिलसिले में यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरूणवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सम्पत्ति विभाग, आवासीय भूखण्ड, आवासीय फ्लैट और एलएफ डी आवासीय प्रकरणों पर सिटीजन चार्टर पोर्टल के जरिए सभी 17 सेवायें ऑनलाइन की जाएं ताकि सम्पत्ति के ट्रांसफर मामलों में खरीददार और बिक्रेता को प्राधिकरण फिजिकल रूप से आना ना पड़े.
खरीददार-बिक्रेता को होगी आसानी
बता दें कि प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अब सम्पत्ति का वेरिफिकेशन, आधार लिंक के माध्यम से किया जाएगा. इस प्रक्रिया से खरीददार और बिक्रेता दोनों का सत्यापन ओटीपी के आधार पर हो सकेगा. इस व्यवस्था को 01 जून, 2022 तक प्राधिकरण के सिटीजन चार्टेड पोर्टल पर शुरू कर दिया जाएगा और सम्पत्ति विभाग से सम्बन्धित कोई भी प्रकर ऑनलाइन माध्यम से ही निस्तारित किया जाएगा.
RRTS Project: तैयार हुई देश की फास्टेस्ट ट्रेन, जल्द शुरू हो सकता है ट्रायल रन
अब संपत्ति ट्रांसफर में नहीं होगी देरी
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरूणवीर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण के सम्पत्ति विभाग में ट्रांसफर प्रकरण कई-कई दिनों तक रोके रखे जाते हैं और फिजिकल वेरिफिकेशन और चालान वेरिफिकेशन में आवंटियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन प्रकरणों को निस्तारित करने की कोई समय-सीमा सम्पत्ति विभाग नहीं बताता है. इसलिए अब ऑनलाइन किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करनेवाले या लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.
Greater Noida: अब सूखे दिखे पार्क या हरियाली में आई कमी तो लगेगा भारी जुर्माना, जानिए क्या है प्लान?