Delhi News: दिल्ली में यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी अब गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है. ऐसा इसलिए कि दिल्ली के निचले इलाकों में रहने वाले लोग बाढ़ के ठीक मुंहाने पर आ गए हैं. कुछ इलाकों तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. दक्षिण पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्व दिल्ली के अधिकांश इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. ​हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना का पानी अब जीटी करनाल रोड, कश्मीरी गेट, आउटर रिंग रोड, यमुना बाजार, आईटीओ और दिल्ली गेट तक दस्तक दे चुका है. 



अगर एक से दो दिनों तक यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी का यही क्रम जारी रहा तो दिल्ली गेट और आईटीओ के जरिए नई दिल्ली रेवले स्टेशन, कनाट प्लेस, प्रगति मैदान के इलाकों में भी यमुना का पानी फैल सकता है. जबकि सुरक्षा के लिहाज से ये क्षेत्र अति महत्वपूर्ण हैं. यहां से कुछ ही दूरी पर संसद भवन, इंडिया गेट, केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालय स्थित हैं, जिसके जरिए पूरे देश का संचालन होता है. 
 
दिल्ली के सीएम आवास तक पहुंचा पानी


यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी को लेकर ताजा रिपोर्ट यह है कि दिल्ली में हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. यमुना जलस्तर 13 जुलाई की सुबह में 208.46 मीटर को पार कर गया है. यमुना बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. यहां पर लोग नाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हुए हैं. इतना ही नहीं पानी से दिल्ली का आउटर रिंग रोड को बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यमुना का जल स्तर 13 जुलाई की शाम तक 208.75 मीटर को पार कर जाएगा. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के चर्चित आवास के चारों तरफ पानी ही पानी है. 



जीटी करनाल रोड पर एक तरफ से ट्रैफिक बंद


यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली में जीटी करनाल रोड पर भी पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है. इसके अलावा जीटी करनाल रोड, कश्मीरी गेट, आउटर रिंग रोड, यमुना बाजार, आईटीओ, दिल्ली गेट तक पानी ने दस्तक दे दी है.  दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कश्मीरी गेट के पास निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। लगातार जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद प्रभावित एरिया से लोगों को निकालने और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए NDRF मौके रेस्क्यू आपरेशन के काम में लगा दिया गया है. 



हजारों लोग घर छोड़कर कैंप में रहने को मजबूर


बता दें कि गुरुवार यानी 12 जुलाई को यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद पुराना लोहा पुल को बंद कर दिया गया था. यमुना के डूब वाले इलाके में दिल्ल पुलिस की ओर से धारा 144 लागू है. एलजी विनय सक्सेना ने नाव पर सवार होकर खुद यमुना के जल स्तर और बाढ़ का जायजा लिया था. केंद्रीय जल आयोग द्वारा जल स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का ऐलान करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचने की अपील की थी. दिल्ली सरकार की ओर से बनाए कैंपों में हजारों लोग अभी तक शरण ले चुके हैं. दिल्ली सरकार में शामिल मंत्री लगातार बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. 




यह भी पढ़ें:  Delhi Flood: सिविल लाइंस और शाहदरा के 23 MCD स्कूल आज रहेंगे बंद, कश्मीरी गेट इलाके में भरा पानी